×

OPPO Pad 3 Pro: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

OPPO Pad 3 Pro Price: OPPO ने अपने लेटेस्ट तगड़े फीचर्स वाले टैबलेट OPPO Pad 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस पैड में यूजर्स को जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 22 Nov 2024 2:08 PM IST
OPPO Pad 3 Pro Price, OPPO Pad 3 Pro Features, OPPO Pad 3 Pro Price in India, OPPO Pad 3 Pro Review, OPPO Pad 3 Pro Specs, OPPO Pad 3 Pro Launch Date, OPPO Pad 3 Pro Specs, Tech News, Technology
X

OPPO Pad 3 Pro Price, OPPO Pad 3 Pro Features, OPPO Pad 3 Pro Price in India, OPPO Pad 3 Pro Review, OPPO Pad 3 Pro Specs, OPPO Pad 3 Pro Launch Date, OPPO Pad 3 Pro Specs, Tech News, Technology 

OPPO Pad 3 Pro Price: OPPO ने अपने लेटेस्ट तगड़े फीचर्स वाले टैबलेट OPPO Pad 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस पैड में यूजर्स को जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को इंडिया में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में नया टैबलेट डिवाइस OPPO Pad 3 Pro भी पेश किया है जो 12GB RAM और तगड़ी 9,510mAh battery के साथ मार्केट में आया है। इस पैड के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं OPPO Pad 3 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में विस्तार से:

OPPO Pad 3 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत (OPPO Pad 3 Pro Features, Specifications, Price And Review):

OPPO Pad 3 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत (OPPO Pad 3 Pro Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो Oppo Pad 3 Pro की स्क्रीन की बात करें तो ये नया ओपो का टैबलेट 3200 x 2120 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 12.1-इंच की 3K डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। ये पैड 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 540हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 900निट्स ब्राइटनेस के साथ Dolby Vision का सपोर्ट और Intelligent Eye Care फीचर के साथ आता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो ओपो पैड 3 प्रो को एंडरॉयड 15 पर पेश किया गया है जो ColorOS 14.1 के साथ मिलकर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है जो 3.4Hz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में Adreno 750 GPU मिलता है। मेमोरी की बात करें तो ओप्पो टैबलेट 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट ने 256जीबी स्टोरेज दी गई है जो UFS 3.1 ROM टेक्नोलॉजी पर काम करती है।


कैमरा की बात करें तो OPPO Pad 3 Pro के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के अलावा ऑनलाइन मीटिंग अटैंड करने के लिए इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी की बात करें तो इस टैबलेट में 9,510mah बैटरी सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि, एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस टैबलेट पर लगातार 12 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए टैबलेट में 67w का फास्ट चार्जिंग टेक्निक सपोर्ट मिलती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Pencil 2 Pro stylus के अलावा म्यूजिक का मजा लेने के लिए इसमें 6 स्पीकर्स लगे हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC और 5G sharing जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

OPPO Pad 3 Pro Tablet ग्लोबल मार्केट में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस टैबलेट की कीमत 599.99 Euro यानी भारतीय करंसी के अनुसार 53,500 रुपए के करीब है। कंपनी इस ओप्पो टैबलेट के साथ Pencil 2 Pro stylus और Smart Keyboard भी साथ में फ्री दे रही है, जिसे 31 दिसंबर तक फ्री में खरीदा जा सकता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story