TRENDING TAGS :
Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition लॉन्च, जानें Review
Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition Price:अगर आप ओप्पो के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने है।हाल ही में कंपनी ने Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition लॉन्च कर दिया है।
Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition Price: अगर आप ओप्पो के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition लॉन्च कर दिया है। Oppo ने इंडिया के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के साथ मिलकर एक स्पेशल एडिशन फोन लॉन्च किया है। इस फोन में आकर्षक मैट फिनिश के साथ बैक पैनल पर फ्लोरल पैटर्न मिलता है। वहीं, स्पेसिफिकेशंस के मामले में ये फोन पहले लॉन्च लॉन्च किए गए Oppo Reno 12 Pro की तरह ही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition के फीचर्स, कीमत और डिजाइन के साथ रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition की कीमत (Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition Price):
Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition की कीमत (Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition Price in India) की कीमत की बात करें तो ये फोन सिर्फ सिंगल 12GB+256GB वैरियंट में लॉन्च हुआ है। इस फोन की कीमत 36,999 रुपए है। इस फोन को Oppo India की ऑफिसियल वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। जो बिक्री के लिए 3 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition Features, Price And Review):
Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo Reno 12 Pro Manish Malhotra Edition Features, Price And Review) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ये फोन भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। इस फोन में मैट ब्लैक सरफेस पर गोल्डन फिनिश के साथ बैक पैनल पर आकर्षक फ्लोरल पैटर्न मिलता है। ये फोन पैटर्न राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पारंपरिक कला से प्रेरित है। इस फोन के पीछे मनीष मल्होत्रा की ब्रांडिंग है, जो कस्टमाइज्ड बॉक्स पैकेजिंग में आता है। इस फोन में डिजाइन वाला वॉलपेपर भी मिलता है।
OPPO Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसके स्पेसिफिकेशंस Reno 12 Pro जैसे ही मिलेंगे। डिस्प्ले के लिए OPPO Reno 12 Pro फोन 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन मिलता है। ये फोन फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर है। ये फोन 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना चिपसेट है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड देता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन OIS के साथ साथ 50MP f/1.8 प्राइमरी सेंसर, 8MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP f/2.2 टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP f/2.0 सेंसर वाला कैमरा मिलता है। बैटरी के लिए OPPO Reno 12 Pro में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।