TRENDING TAGS :
Oppo Reno 12F 4G Review: धांसू फीचर्स से लैस ये दमदार फोन लॉन्च, जानें Review
Oppo Reno 12F 4G Review: Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 12F 4G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है।
Oppo Reno 12F 4G Review: Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 12F 4G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को कई तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। Oppo के इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। बता दें कि, ओप्पो ने Reno 12F 5G स्मार्टफोन का नया 4G वेरिएंट लॉन्च किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo Reno 12F 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Oppo Reno 12F 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo Reno 12F 4G Features And Price)
Oppo Reno 12F 4G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo Reno 12F 4G Features, Review And Price) की बात करें तो, ओप्पो रेनो 12F में सामने की ओर 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED पैनल दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Oppo Reno 12F 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन Android 14 और ColorOS 14.1 पर चलता है।
Oppo Reno 12F 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में AI फीचर्स भी हैं। ये फोन AI इरेजर, AI स्टूडियो, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 और AI लिंक बूस्ट जैसे Oppo AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन में डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, USB-C, डुअल स्पीकर के साथ IP64-रेटेड चेसिस आदि फीचर्स मिलता है।
ओप्पो रेनो 12F 4G फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट- 8GB+256GB और 8GB+512GB में उतारा है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन- एम्बर ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन और मैट ग्रे में आता है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को भारतीय बाजार में नहीं उतारा है। लेकिन ओप्पो ने Reno 12F 4G को अभी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेगी। साथ ही इस फोन की कीमत को लेकर भी खुलासा करेगी।