TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OPPO Reno 13 लॉन्च डेट हुई अनाउंस, जानें कीमत और फीचर्स

OPPO Reno 13 Price: Oppo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज OPPO Reno 13 lo जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro को मार्केट में लॉन्च करेगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Nov 2024 12:48 PM IST
OPPO Reno 13 Price, OPPO Reno 13 Pro Price, Oppo Upcoming Smartphones, Upcoming Smartphones, Tech News, Technology
X

OPPO Reno 13 Price, OPPO Reno 13 Pro Price, Oppo Upcoming Smartphones, Upcoming Smartphones, Tech News, Technology 

OPPO Reno 13 Price: Oppo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज OPPO Reno 13 lo जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro को मार्केट में लॉन्च करेगी। ये फोन कई तगड़े फीचर्स से लैस होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं OPPO Reno 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

OPPO Reno 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (OPPO Reno 13 Features, Specifications, Price And Launch Date):

OPPO Reno 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (OPPO Reno 13 Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तरह के फीचर्स के साथ आता है। दरवासल साइट टीजर में OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro को चीन में 25 नवंबर के दिन लॉन्च करने की डिटेल समाने आई है।


Oppo Reno 13 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB लॉन्च होंगे। Oppo Reno 13 Pro फोन पर्पल रंग में 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB लॉन्च हो सकता है। इन दोनों ही फोन में मेटल फ्रेम होगा और ऊपर की ओर IR ब्लास्टर टेक्निक होगी।

Oppo Reno 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित) की बात करें तो डिस्प्ले के लिए Oppo Reno 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच का 1.5K डिस्प्ले मिल सकती है। Oppo Reno 13 Pro में 6.83-इंच स्क्रीन के साथ आ सकता है। जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। चिपसेट के लिए ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो चीन में Dimensity 8350 SoC के साथ आ सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। ओप्पो रेनो 13 के रियर में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल-लेंस सेटअप मिल सकता है। ओप्पो रेनो 13 प्रो में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, जूम के लिए 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है।

बैटरी की बात करें तो रेनो 13 डिवाइस में 5,600mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। ओप्पो रेनो 13 प्रो में 5,900mAh बैटरी हो सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए रेनो 13 और रेनो 13 प्रो दोनों ColorOS 15 के साथ आएंगे। इन दोनों ही फोन को धूल और पानी से बचाव वाली रेटिंग भी मिलेगी।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story