TRENDING TAGS :
Oppo Reno 13 Pro vs OnePlus 13R: कैमरा फीचर के मामले में कौन है बेहतर
Oppo Reno 13 Pro vs OnePlus 13R: हाल ही में Oneplus ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13R को लॉन्च किया है।
Oppo Reno 13 Pro vs OnePlus 13R: हाल ही में Oneplus ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13R को लॉन्च किया है। साथ ही Oppo ने अपने बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oppo Reno 13 Pro को पेश किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स तगड़े हैं, जिसके कारण ये दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo Reno 13 Pro vs OnePlus 13R में से कैमरा फीचर के मामले में कौन है बेहतर:
Oppo Reno 13 Pro के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Oppo Reno 13 Pro Features, Specifications, Price And Review):
- Price: Oppo Reno 13 Pro के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपए और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 54,999 रुपए तय की गई है।
- Color: Oppo Reno 13 Pro फोन ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर जैसे कलर्स ऑप्शन के साथ मौजूद है।
- Display: Oppo Reno 13 Pro फोन में 6.83-इंच, 1.5K कर्व्ड OLED कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Oppo Reno 13 Pro फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के अलावा 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग फीचर्स भी हैं।
- Processor: Oppo Reno 13 Pro में 3.35GHz तक का ऑक्टा कोर डाइमेंशन 8350 4nm प्रोसेसर दिया गया है।
- OS: Oppo Reno 13 Pro फोन Android 15 with ColorOS 15 पर रन करता है।
- Camera: Oppo Reno 13 Pro फोन के पिछले हिस्से पर 50MP Sony LYT 600 का मेन OIS कैमरा सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। Oppo Reno 13 फोन में 20MP का एक फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है।
- Battery: Oppo Reno 13 Pro फोन में 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग और 5800mAh की बैटरी दी गई है।
OnePlus 13R के फीचर्स, कीमत, रिव्यू और स्पेसिफिकेशन (OnePlus 13R Features, Specifications, Price And Review):
- Processor: OnePlus 13R फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- Display: Oneplus 13R फोन 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है।
- Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आता है।
- Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।
- Storage: Oneplus 13R फोन 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट फीचर के साथ मार्केट में आता है।
- OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर रन करता है। Oneplus 13R फोन को मार्केट में तीन साल OS और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट फीचर के साथ मार्केट में आता है।
- Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इसकी कीमत करीब 42,999 रुपए रखी गई है।
Next Story