TRENDING TAGS :
Oppo Reno 13 vs OnePlus 13: किस फोन को खरीदना फायदे की डील
Oppo Reno 13 vs OnePlus 13: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हाल ही में भारतीय बाजार में Oneplus 13 लॉन्च हुआ है।
Oppo Reno 13 vs OnePlus 13: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हाल ही में भारतीय बाजार में Oneplus 13 लॉन्च हुआ है। इस फोन की तुलना Oppo Reno 13 से हो रही है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo Reno 13 vs OnePlus 13 में से किस फोन को खरीदना फायदे की डील:
Oppo Reno 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Oppo Reno 13 Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Oppo Reno 13 में 2760×1256 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.59-इंच 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
- Processor: Oppo Reno 13 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और अपग्रेड किए गए GPU फीचर दिया गया है।
- Camera: Oppo Reno 13 में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड और सेल्फी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है।
- Battery: Oppo Reno 13 में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,600 mAh की बैटरी दी गई है।
- O/s: OPPO Reno 13 5G फोन एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करता है।
- Specs: Oppo Reno 13 में धूल और पानी से बचाव वाली IP66+IP68+IP69 रेटिंग और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलती है।
- Price: OPPO Reno 13 सीरीज की कीमत करीब 31,400 रुपए से शुरू हो जाती है।
OnePlus 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus 13 Features, Specifications, Price And Review):
- Processor: OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर यूजर्स को दिया गया है।
- Display: OnePlus 13 फोन 6.8-inch का 2K 8T LTPO माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। Oneplus 13 फोन में फ्लैट एज डिजाइन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
- Camera: OnePlus 13 में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oneplus 13 में 32MP कैमरा दिया गया है।
- Battery: Oneplus 13 में 6000mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है।
- Price: OnePlus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price in India) की बात करें तो इस फोन के 12GB RAM 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपए,
- 16GB RAM 512GB स्टोरेज की कीमत 71,999 रुपए और 24GB RAM 1TB स्टोरेज की कीमत 84,999 रुपए तय की गई है।
- Storage: Oneplus 13 फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
- OS: Oneplus 13 में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर चलता है। Oneplus 13 फोन तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट फीचर के साथ आता है।
Next Story