TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Oppo Reno 8 Launch: कल लांच होगा दमदार कैमरा फोन, कम कीमत में अच्छे फीचर्स

Oppo Reno 8 Price in India: Oppo अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8 Pro और Oppo Reno 8 को 18 जुलाई को भारत मे लांच करेगा। गौरतलब है चीन में यह दोनों स्मार्टफोन मई महीने में ही लांच हो चुके हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 17 July 2022 6:57 PM IST (Updated on: 17 July 2022 6:57 PM IST)
Oppo Reno 8
X

Oppo Reno 8 (Image Credit : Social Media)

Oppo Reno 8 Price in India : चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने नए 5G स्मार्टफोन Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को इस महीने 18 जुलाई को भारत में लांच करने वाला है। यह स्मार्टफोन ओप्पो के रेनो 7 सीरीज़ के अगले पीढ़ी के समार्टफोन हैं। भारत में लांच होने वाली Oppo Reno 8 Pro की स्पेसिफिकेशन गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट समेत कुछ अन्य रिपोर्ट में लीक हो गयी है। गौरतलब है कि Oppo ने Reno 8 को चीन में इस साल मई महीने में ही लांच कर दिया था। चीन के बाद अभी स्मार्टफोन को पप्पू कुछ बदलाव के साथ भारत में लॉन्च करने जा रहा है। आइये जानते हैं इस नए प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-

Oppo Reno 8 Specification

Oppo Reno 8 स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि कई सारे वेबसाइट पर फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। लीक हुई जानकारियों के आधार पर कहा जा रहा की स्मार्टफोन पूर्ववर्ती पर एक नए डिज़ाइन के साथ पेश होगा। स्मार्टफोन एक पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें ऊपरी बाएं कोने में कैमरा कट आउट होगा। Oppo Reno 8 Display की बात रखें तो यह स्मार्टफोन 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, डिवाइस में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी, जो 80W चार्जिंग ब्रिक से लगभग एक घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी।

Oppo Reno 8 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC द्वारा संचालित है। पिछले लीक से पता चला है कि डिवाइस 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। Oppo Reno 8 Camera की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और दो 2-मेगापिक्सल के शूटर शामिल होंगे। साथ ही यह फोन सिंगल 32-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर के साथ आता है। फोन की खास बात यह है कि इसमें डुअल सोनी फ्लैगशिप सेंसर होने की बात कही गई है। फोन के कैमरे अल्ट्रा नाइट वीडियो फीचर को भी सपोर्ट करते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Android 12 आधारित ColorOS 12.1 स्मार्टफोन को चलाएंगे।

Oppo Reno 8 Price

Oppo Reno 8 इस साल मार्च महीने में चीन में लांच हुआ था उस वक़्त इसकी कीमत 43,000 रुपये थी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Oppo Reno 8 बाजार में OnePlus Nord 2T 5G, Poco F4 5G, Xiaomi 11i HyperCharge, iQOO Neo 6 5G और 30,000 रुपये से कम के अन्य स्मार्टफोन्स को टक्कर देगी। इसलिए Oppo Reno 8 की कीमत भारत में 42,000 रुपये से 46,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। हालांकि कुछ लीक्स के मुताबिक Oppo Reno 8 5G की कीमत भी 29,990 रुपये से शुरू होने की संभावना है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story