TRENDING TAGS :
Oppo Reno 8 फोन आपका दिल जीत लेगा, होंगे ये खास फीचर्स और इतना रहेगा दाम
Oppo Reno 8 Launch: ओपो अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 8 Pro और Oppo Reno 8 को भारत में 18 जुलाई को लांच करेगा। बता दें यह स्मार्टफोन चीन में मार्च महीने में ही लॉन्च हो चुका है।
Oppo Reno 8 Launch : स्मार्टफोन निर्माता Oppo भारत में अपना अगला स्मार्टफोन Oppo Reno 8 सीरीज को इस महीने लांच करेगा। Reno सीरीज के पुराने मॉडल्स में कई बदलाव और अपडेशन के बाद ओप्पो 18 जुलाई को भारत में Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro को लांच करने जा रहा है। बता दें Oppo का यह दोनों ही फोन इस साल मार्च महीने में ही चीन में लांच किया जा चुका है। लॉन्चिंग के बाद Oppo की ओर से कहा गया था कि इसी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में थोड़े बदलाव के साथ इस फोन को भारत में भी लांच किया जाएगा। आइए जानते हैं भारत में लांच होने वाले Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में-
Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 8 Specification में चीनी वेरिएंट के मुकाबले कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। Oppo Reno 8 Display की बात रखें तो यह स्मार्टफोन 6.43-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 चिपसेट से संचालित होता है। Reno 8 5G 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आने की संभावना है।
Oppo Reno 8 Camera की बात करें तो यह फोन सिंगल 32-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर के साथ आता है। इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और दो 2-मेगापिक्सल के शूटर शामिल होंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Android 12 आधारित ColorOS 12.1 स्मार्टफोन को चलाएंगे। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला 4500 एमएएच की बैटरी पैक होगा।
Oppo Reno 8 Pro Specification की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट जो सकता हैं। Android 12 आधारित ColorOS 12.1 इस स्मार्टफोन को चलाएंगे। Oppo Reno 8 Pro Camera की ओर गौर करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी, दो 2-मेगापिक्सल का शूटर कैमरा इसके अलावा 32-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर हो सकता है। स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक के साथ आता है। Oppo Reno 8 Pro Display थोड़ा बड़ा होगा इसमें 6.7-इंच का FHD + AMOLED हो सकता है यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro की कीमत
Oppo Reno 8 और Oppo Reno 8 Pro भारत में 42,000 रुपये से 46,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। बता दे जब यह दोनों ही स्मार्टफोन इस साल मार्च महीने में चीन में लांच हुए थे तो उनकी कीमत 43,000 रुपये थी। हालांकि ओप्पो कंपनी की ओर से अभी तक कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। कंपनी ने फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्चिंग को लेकर 18 जुलाई का दिन तय किया है।