×

OPPO Watch X Price: 100 घंटे की लंबी बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई वॉच, जानें कीमत

OPPO Watch X Price: ओप्पो ने Oppo Watch X को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल वॉलेट, गूगल मैप्स, कैलेंडर, फोन और मैसेज नोटिफिकेशन, जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 March 2024 4:49 AM GMT
OPPO Watch X Price: 100 घंटे की लंबी बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई वॉच, जानें कीमत
X

Oppo Watch X Price: ओपो ने अपने यूजर्स के लिए Oppo Watch X को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच में खास फीचर्स मिल रहे हैं। इस वॉच को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टवॉच वनप्लस वॉच 2 (Oneplus Watch 2) को टक्कर देने की तैयारी में है। तो आइए जानते हैं Oppo Watch X के फीचर्स और कीमत:

ओप्पो वॉच एक्स के फीचर्स (Oppo Watch X Features):

Oppo Watch X के Features की बात करें तो ये वॉच एक गोलाकार डिजाइन और एक पॉलिश स्टेनलेस स्टील केस के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और सैफायर क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। यह डिवाइस ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को भी सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टवॉच मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H प्रमाणित भी है और यह 50 मीटर तक IP68-रेटेड वॉटर रजिस्टेंट भी है। यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आती है, जिसे 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।


इस वॉच में यूजर्स को गूगल असिस्टेंट, गूगल वॉलेट, गूगल मैप्स, कैलेंडर, फोन और मैसेज नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कॉलिंग, कंपास जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा इस डिवाइस में कई हेल्थ फीचर मिलेंगे, जिसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस मॉनिटरिंग के साथ साथ नींद की रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स के ऑप्शन हैं, जिसमें दौड़ना, चलना, साइकिल चलाना, तैराकी, रोइंग मशीन और एलिप्टिकल मशीन जैसी कई एक्टिविटी शामिल है। इसमें 500mAh की बैटरी है, जो स्टैंडर्ड स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक चलती है। बता दें इस वॉच में एक पावर सेवर मोड भी है जो बैटरी लाइफ को 12 दिनों तक बढ़ा देता है। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 24 घंटे तक इस्तेमाल करने देता है। इस वॉच में VOOC फ्लैश चार्ज है, जो 60 मिनट में डिवाइस को फुल चार्ज कर देगा।

Oppo Watch X की कीमत

Oppo Watch X की कीमत की बात करें तो मलेशिया में इसकी कीमत RM 1,399 यानी करीब 24373 रुपये है। कंपनी इस पर बड़ी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। लेकिन अभी तक इस वॉच के अन्य बाजारों में लॉन्च होने की खबर सामने नहीं आई है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story