TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Oukitel WP35: 11000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला रग्ड फोन

Oukitel WP35: कंपनी ने अपने नए रग्ड फोन Oukitel WP35 को लॉन्च कर दिया है। ये अब तक का सबसे पतला रग्ड फोन है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 May 2024 12:45 PM IST (Updated on: 11 May 2024 12:47 PM IST)
Oukitel WP35: 11000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पतला रग्ड फोन
X

Oukitel WP35: आए दिन मोबाइल कंपनियां अपने तगड़े और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। इस लिस्ट में Oukitel का नाम भी शामिल है। कंपनी ने अपने नए रग्ड फोन Oukitel WP35 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत ये है कि, ये अब तक का सबसे पतला रग्ड फोन है। इस फोन में कंपनी ने 5G कनेक्टिविटी दी है और साथ ही इस फोन में 11000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा भी इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oukitel WP35 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:

Oukitel WP35 के फीचर्स (Oukitel WP35 Features):

Oukitel WP35 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। Oukitel WP35 में कंपनी द्वारा 6.6 इंच का 2.4K डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 5 की सेफ्टी दी गई है। ये फोन डायमंड पैटर्न स्टाइल में बनाया गया है। इतना ही नहीं इस फोन में 6nm प्रोसेसिंग पर बना 5G MediaTek Dimensity चिपसेट दिया गया है।

Oukitel WP35 फोन को IP68, IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है। Oukitel WP35 फोन में यूजर्स को 8 जीबी रैम को 24 जीबी तक एक्सपेंड करने की सुविधा मिलती है। बता दें कि, Oukitel WP35 में 6.6 इंच का डिस्प्ले 2.4K रिजॉल्यूशन के साथ दिया गया है।


Oukitel WP35 के अन्य स्पेसिफिकेशन (Oukitel WP35 Specifications) की बात करें तो इस फोन को डायमंड पैटर्न पर बिल्ड किया गया है। इस फोन में यूजर्स को 6nm प्रोसेसिंग पर बना 5G MediaTek Dimensity चिपसेट मिलता है। ये फोन UltraSave 3.0+ टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में 8 जीबी रैम है जिसे 24 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। ये फोन 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Oukitel WP35 के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 11000mAh की बैटरी दी गई है। ये 60 दिन तक स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। Oukitel WP35 रग्ड फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 64MP रियर कैमरा मिलता है। ये Sony IMX682 सेंसर के साथ फोन का प्राइमरी लेंस भी है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा के साथ कंपनी द्वारा इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को IP68, IP69K, और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है l इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन में कई अन्य स्पेसिफिकेशन भी मौजूद हैं, जो इस फोन को बेहतरीन बनाने में मदद करते हैं।

Oukitel WP35 की कीमत (Oukitel WP35 Price):

वहीं अगर Oukitel WP35 की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 179.99 डॉलर (करीब 15,000 रुपए) है। इस फोन को यूजर्स AliExpress से खरीद सकते हैं। इस फोन की बिक्री 13 मई से शुरू होगी। बता दें कि, 13 से 17 मई के बीच खरीदने पर इस फोन पर यूजर्स को एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन को भारत में लॉन्च कब किया जाता है, इसके बारे में फिल्हाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story