×

Paytm Offer LPG Cylinder: पेटीएम पर सिलेंडर बुकिंग में मिल रहा जबरदस्त ऑफर, डाले ये कूपन कोड

Paytm Offer LPG Cylinder: पेटीएम ने एलपीजी सिलेंडर बुक करने वाले नए उपयोगकर्ताओं के लिए धमाकेदार ऑफर का एलान किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 12 July 2022 6:23 AM GMT
cylinder book paytm
X

पेटीएम पर सिलेंडर बुकिंग का ऑफर ( फोटो - सोशल मीडिया)

Click the Play button to listen to article

Paytm Offer LPG Cylinder: पेमेंट व फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम ने आज अपने ग्राहकों के लिए काफी जबरदस्त ऑफर निकाला है। देश भर में लाखों उपयोगकर्ता पहले से ही अपने एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए पेटीएम का उपयोग करते हैं। ऐसे में पेटीएम ने एलपीजी सिलेंडर बुक करने वाले नए उपयोगकर्ताओं के लिए धमाकेदार ऑफर का एलान किया है।

दरअसल भारत गैस की बुकिंग इस समय पेटीएम ऐप पर उपलब्ध है। कंपनी के नवीनतम ऑफर के साथ, नए उपयोगकर्ता अपनी पहली बुकिंग पर ₹30 का फ्लैट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम ऐप पर भुगतान पूरा करते समय उन्हें केवल प्रोमोकोड "FIRSTCYLINDER" डालना होगा।

पेटीएम द्वारा यह कैशबैक ऑफर तीनों प्रमुख एलपीजी कंपनियों की सिलेंडर बुकिंग करने पर लागू होगा। जिनका नाम इस प्रकार है-

इंडेन

एचपी गैस

भारत गैस

ऐसे में उपयोगकर्ताओं के पास पेटीएम पोस्टपेड नामक पेटीएम नाउ पे लेटर (Now Pay Later) प्रोग्राम में नामांकन करके अगले महीने सिलेंडर बुकिंग के लिए भुगतान करने का विकल्प भी होगा।

इसके अतिरिक्त, मौजूदा पेटीएम उपयोगकर्ताओं को अपना सिलेंडर फ्री में प्राप्त करने का मौका भी मिल रहा है। जिसमे पेटीएम ऐप पर भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने से पहले उन्हें सिर्फ कूपन कोड 'फ्रीगैस' का उपयोग करना होगा। और तो और पेटीएम उपयोगकर्ता अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं।

ऐसे बुक करें सिलेंडर
Book cylinder like this on Paytm

पेटीएम उपयोगकर्ता को सबसे पहले 'बुक गैस सिलेंडर' टैब पर जाना है।

इसके बाद गैस प्रदाता यानी गैस प्रोवाइडर का चयन करना है।

फिर मोबाइल नंबर/एलपीजी आईडी/उपभोक्ता संख्या दर्ज करना है।

इसके बाद पेटीएम वॉलेट जैसे भुगतान के अपने पसंदीदा मोड का उपयोग करके भुगतान करना है।

अब पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग इन माध्यमों से पमेंट का ऑप्शन चुनना होगा।

इसके बाद सिलेंडर को निकटतम गैस एजेंसी द्वारा पंजीकृत पते पर पहुंचाया जाता है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story