TRENDING TAGS :
Smartphones Launch in July 2024: जुलाई में लॉन्च होंगे ये 20 धांसू Smartphones
Smartphones Launch in July 2024: अगर आप बहुत दिन से नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा विकल्प है।
Smartphones Launch in July 2024: अगर आप बहुत दिन से नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा विकल्प है। कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को जुलाई माह में लॉन्च करने वाली है। तो ऐसे में आइए जानते हैं जुलाई माह में लॉन्च होने उन 20 स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से:
जुलाई में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स (Upcoming Smartphones in July 2024):
Lava Blaze X
लावा जुलाई महीने में लो बजट स्मार्टफोन Lava Blaze X को लॉन्च करने वाली है। इस मोबाइल की कीमत करीब 15 हजार रुपए है। इस फोन का लुक कुछ हद तक रियलमी 12 5जी फोन जैसी है air स्मार्टफोन में 64MP Camera भी दिया जा सकता है।
iQOO Z9 Lite
ये फोन जुलाई में भारत में लॉन्च होगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 6जीबी रैम दी जा सकती है। ये मोबाइल 6.56 इंच की 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन में 5,000mah की बैटरी है। इस फोन की 10,499 रुपए है।
Moto Razr 50 Ultra
Motorola का ये फोन Moto Razr 50 Ultra कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी 4 जुलाई को इस फोन को भारत में उतारेगी। ये फोन में 6.9-इंच की एक स्क्रीन और 4-इंच की दूसरी स्क्रीन दी जाएगी। ये फोन स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट पर चलता है। इस फोन में 12जीबी रैम, 50एमपी बैक कैमरा और 32एमपी फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ये फोल्डेबल फोन मोटोरोला मोबाइल वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा। इस फोन की कीमत 75,000 रुपए है।
CMF Phone 1
Nothing का सब-ब्रांड सीएमएफ अपना पहला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है जो 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। ये फोन CMF Phone 1 नाम के साथ लाया जाएगा जो MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगी। ये फोन 8जीबी तक रैम, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा तथा 5,000mah बैटरी मिल सकती है। इस फिल्म की कीमत होगी - 3500 रुपए है।
Redmi 13 5G
रेडमी 13 5जी फोन 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होने वाला है। ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित HyperOS पर चलता है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के अलावा 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी 13 5जी फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,030एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी। इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है।
ये 15 फोन भी होंगे जुलाई में लॉन्च (Upcoming Smartphones in July 2024):
Samsung Galaxy Z Fold 6= 1,25,000 कीमत
Oppo Reno 12 Pro: 40,000 कीमत
Oppo Reno 12: 30,000 कीमत
OnePlus Nord 4: 28,999 कीमत
Realme 13 Pro+ 5G: 31,999 कीमत
Realme 13 Pro 5G: 21,999 कीमत
Moto G85 5G: 22,900 कीमत
Honor 200: 32,999 कीमत
Honor 200 Pro: 40,999 कीमत
Samsung Galaxy M35 5G: 22,999 कीमत
OnePlus 12T: 35,000 कीमत
HMD Arrow: 18,000 कीमत
Vivo V40: 35,000 कीमत
Vivo V40e: 29,000 कीमत
Vivo V40 Pro: 42,000 कीमत