×

Phone Offers Discounts: इन फोन पर मिल रहा बंपर छूट

Phone Offers And Discounts: अगर आप बेहद सस्ते दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Jun 2024 1:48 PM IST
Phone Offers Discounts
X

Phone Offers Discounts

Phone Offers And Discounts: अगर आप बेहद सस्ते दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप बेहद सस्ते और किफायती दाम में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। Samsung, Realme, Vivo से लेकर कई कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स पर मिल रहे बंपर छूट के बारे में विस्तार से:

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं बंपर छूट (Phones Offers And Discounts):

Realme narzo 70 5G

रियलमी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme narzo 70 5G पर बंपर छूट दे रही है। इस फोन के 6GB+128GB बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। वहीं रियलमी फोन के 8GB+128GB टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। जिसपर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस फोन पर 4015 रुपए तक की छूट मिल रही है। इस फोन के टॉप वेरिएंट को डिस्काउंट ऑफर के साथ 15,984 रुपए में खरीदा जा सकता है। खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही इस फोन को SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 10% तक की और छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं Flipkart एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा, यूजर्स इस डिवाइस को 5,328 रुपए प्रति महीने की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।


Samsung Galaxy A55 5G And Samsung Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A54 5G पर कंपनी तगड़ा छूट दे रही है। इन दोनों ही फोन पर 70% तक का बाइबैक ऑफर मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी A55 स्मार्टफोन के 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत वेबसाइट 45,999 रुपए है। लेकिन इस फोन पर 3,000 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके लिए HDFC Bank के कार्ड से पेमेंट करनी होगी। कंपनी की ओर से इस फोन पर 70% का बाइबैक मिल रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन (Samsung Galaxy A54 5G) के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 33,499 रुपए है। इस फोन पर 2,000 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। Mobikwik ऑफर के तहत इस फोन कर 2500 रुपए तक का ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है।

Vivo T3x 5G

Vivo T3x 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को बेहद सस्ते दाम में यूजर्स ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 18,999 रुपए है। जिसपर 21% डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इस फोन को 14,999 रुपए में यूजर्स खरीद सकते हैं। इसके अलावा Flipkart UPI Transaction पर अलग से डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं।

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर फ्लिपकार्ट यूजर्स को 8,200 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। हालांकि, ये यूजर्स के पुराने फोन के कंडीशन ठीक पर निर्भर करता है। कंपनी की ओर से फोन की 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। वहीं, इस फोन पर Accessories की अलग से 6 महीने वारंटी मिल रही है।

Oppo A3 Pro

हाल ही में कंपनी ने Oppo A3 Pro को लॉन्च की है। इस फोन के 8GB+128GB वरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है। जिसे कंपनी द्वारा मूनलाइट पर्पल और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन को Amazon.in, Flipkart, Oppo e-store और देश में रिटेल स्टोर से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। इस फोन पर कंपनी ने कुछ लॉन्च ऑफर भी दी है। HDFC बैंक, SBI कार्ड्स, IDFC फर्स्ट बैंक, Yes बैंक और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए इस फोन पर 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और बिना किसी डाउन पेमेंट के इस फोन को कंपनी की पार्टनशिप स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story