×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6 : भारत में लॉन्च हुए दो बेहतरीन स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6 : फोन निर्माता कंपनी Poco ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F4 5G को भारत में लांच कर दिया है। इसके अलावा iQOO Neo 6 भी भारत मे लांच हो चुका है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 26 Jun 2022 3:41 PM IST
iQOO Neo 6 vs Poco F4 5G
X

iQOO Neo 6 vs Poco F4 5G (Image Credit : Social Meda)

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6 : Poco F4 5G भारत में लॉन्च हो चुका है। अब तक के रिव्यु के मुताबिक यह फोन 30000 रुपये के सेगमेंट में सबसे शानदार फ़ोन्स की लिस्ट में जगह बना लिया है। वहीं iQOO Neo 6 भी वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन है। यह फ़ोन Neo सीरीज में कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। गौरतलब है कि दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रॉसेसर है जिस कारण से ये दोनों फ़ोन आज मार्केट में एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं। 30000 रुपये के बजट में इन दोनों ही फोन को किफायती बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन के कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में।

Poco F4 5G का डिज़ाइन

Poco F4 5G शानदार डिजाइन के साथ एक ग्लास बैक को स्पोर्ट करता है और नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध है। फोन का वजन 195 ग्राम है और यह 7.7mm मोटा है। वहीं फ़ोन में प्लास्टिक से बने चेसिस के साथ एक फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन है। साथ ही इस फोन में तीन सेंसर के लिए एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल है। Poco F4 5G एक IR ब्लास्टर, एक USB टाइप-C पोर्ट और डुअल स्पीकर के साथ आता है। फोन की पावर और वॉल्यूम कीज़ दाहिने साइड में हैं। हालांकि इस फ़ोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक नहीं है।

iQOO Neo 6 का डिज़ाइन

iQOO Neo 6 का कर्व्ड फ्रेम प्लास्टिक से बना है। आगे की ओर होल-पंच स्क्रीन है, डिस्प्ले फ्लैट है और इसके चारों ओर पतले बेज़ल हैं। इस फोन का एक खास बात इसका वजन भी है। फोन में प्लास्टिक बैक होने के कारण यह फ़ोन का वजह 190 ग्राम हल्का करता है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। गौरतलब है कि इस फ़ोन में भी Poco F4 5G के तरह हेडफोन जैक नहीं है।

Poco F4 5G का स्पेसिफिकेशन

Poco F4 5G में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का एक AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसका मतलब है कि स्क्रीन ऑन-स्क्रीन कंटेंट के आधार पर अपने आप 30Hz और 120Hz के बीच स्विच हो जाएगी। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स तक जा सकती है। Poco F4 5G सुरक्षा के लिए डिस्प्ले के शीर्ष पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की एक परत के साथ आता है। Poco F4 5G आउट ऑफ द बॉक्स Android 12-आधारित MIUI 13 चलाता है। Poco F4 5G स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आता है। Poco F4 के बेस मॉडल में 6GB RAM है तथा 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। वहीं इस फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए Poco F4 5G में 20MP का फ्रंट कैमरा है। इन सबके अलावा इस फ़ोन में 4500 एमएएच की बैटरी है और यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस को 38 मिनट में जीरो से 100 फीसदी चार्ज करने का दावा किया गया है।

iQOO Neo 6 का स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 6 में 6.62-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। iQOO Neo 6 स्नैपड्रैगन 870 SoC के प्रोसेसर के साथ आता है। Neo 6 के बेस मॉडल में 8GB RAM था 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज की है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO Neo 6 Android 12 के शीर्ष पर Funtouch OS 12 चलाता है। वहीं iQOO Neo 6 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा तथा 16MP का फ्रंट कैमरा है। iQOO Neo 6 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन 32 मिनट में जीरो से 100 फीसदी चार्ज हो सकता है।

Poco F4 5G vs iQOO Neo 6 (कीमत)

iQOO Neo 6 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। बेस मॉडल 8GB + 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 29,999 है, जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं Poco F4 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके बेस 6GB रैम विकल्प की कीमत 27,999 रुपये है। 8GB + 128GB और 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है। हालांकि SBI कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट के साथ ग्राहक Poco F4 5G को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story