×

कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा POCO F6 5G, जानें लॉन्च डेट

POCO F6 5G: पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही POCO F6 5G को लॉन्च करेगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 30 April 2024 11:02 AM IST
कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा POCO F6 5G, जानें लॉन्च डेट
X

POCO F6 5G: अगर आप बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही POCO F6 5G को लॉन्च करेगी। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

दरअसल POCO F6 गीकबेंच पर Xiaomi 24069PC21G मॉडल नंबर के साथ इस फोन को लिस्ट किया गया है। ये फोन ग्लोबल मॉडल होगा। वहीं लिस्टिंग से ये पता चलता है फोन एंड्रॉइड 14 OS पर रन करेगा। इस फोन में 12GB रैम दी जाएगी। बता दें कि, POCO F6 स्मार्टफोन बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकता है।

दरक्सल इस फोन को पहले BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। जिसके बाद इस फोन को ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी पेश किया जाएगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं POCO F6 5G के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में विस्तार से:

POCO F6 5G के फीचर्स और लॉन्च डेट (POCO F6 5G Features And Launch Date):

POCO F6 5G के फीचर्स और लॉन्च डेट की बात करें तो ये फोन एंड्रॉइड 14 OS बेस्ड होगा, जो 12GB रैम के साथ आएगा। इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन जुलाई में लॉन्च हो सकता है। इसके बारे में अगले कुछ हफ्तों में जानकारी सामने आ सकती है।

POCO F6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.67 इंच की 1.5k एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 120हर्टज रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाला है। वहीं इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलेगा।


POCO F6 5G के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इतना ही नहीं इस फोन को एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा। रैम या स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB/16GB LPPDDR5x रैम और 256GB/512GB/1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी।

POCO F6 5G के बैटरी और OS की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं POCO F6 5G के कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony sensor OIS कैमरा दिया जाएगा। वहीं इस फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

POCO F6 5G के लॉन्च डेट की बात करें तो भारत में इस फोन को May या June महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन हैं।

POCO F6 5G की कीमत (POCO F6 5G Price):

POCO F6 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर फिल्हाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि, POCO F6 को भारत में करीब 40000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन उम्मीद ये भी की जा रही है कि, कंपनी इस फोन को लेकर जल्द ही जानकारी दे सकती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story