×

POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra Launch: जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुए POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra, जानें कीमत और फीचर्स

POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra Launch: POCO F7 सीरीज़ आखिरकार वैश्विक बाज़ारों में लॉन्च हो गई है और इसमें दो मॉडल शामिल हैं।

Anjali Soni
Published on: 27 March 2025 6:14 PM IST
POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra Launch
X

POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra Launch(photo-social media)

POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra Launch: POCO F7 सीरीज़ आखिरकार वैश्विक बाज़ारों में लॉन्च हो गई है और इसमें दो मॉडल शामिल हैं। POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra. यह पहली बार है जब F-सीरीज़ को नया Ultra मॉडल मिल रहा है. फ़ोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8-सीरीज़ चिपसेट, 120W तक फ़ास्ट चार्जिंग और HyperOS 2 कस्टम स्किन के साथ आते हैं। चलिए पूरी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।

जानें POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra की कीमतें

POCO F7 Pro की कीमत $499 (करीब 42,900 रुपये) से शुरू होती है, जबकि POCO F7 Pro 12GB + 256GB के लिए $649 (करीब 55,700 रुपये) में उपलब्ध होगा। POCO F7 Pro की शुरुआती कीमत $449 (करीब 38,600 रुपये) है, जबकि POCO F7 Ultra मॉडल की कीमत $599 (करीब 51,400 रुपये) है. POCO F7 Pro ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर में आता है. इस बीच, POCO F7 Ultra को ब्लैक और येलो रंग में खरीदा जा सकता है। फोन आज यानी 27 मार्च से चुनिंदा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

देखें POCO F7 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो POCO F7 Pro में 6.67-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 X 1,440 पिक्सल रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन, 3,200nits पीक ब्राइटनेस, TUV रीनलैंड लो-ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा: कैमरा के लिए POCO हैंडसेट में OIS के साथ 50MP लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20MP का लेंस है।

बैटरी: POCO F7 Pro में 90W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है।

POCO F7 Ultra के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: POCO F7 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट, POCO शील्ड ग्लास लेयर, HDR10+, डॉल्बी विजन और 3,200 X 1,440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। हमें VisionBoost D7 चिपसेट मिलता है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए अल्ट्रा मॉडल ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आता है।

मेमोरी: अल्ट्रा मॉडल में 12GB + 256GB और 16GB + 512GB मिलते हैं।

कैमरे: POCO F7 Ultra में 50MP का प्राइमरी OIS कैमरा, OIS के साथ 50MP का 2.5x फ्लोटिंग टेलीफ़ोटो लेंस और 32MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। हमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का लेंस मिलता है।

बैटरी: POCO F7 Ultra में 120W फ़ास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,300mAh की छोटी बैटरी है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story