TRENDING TAGS :
ऐसी होगी POCO F7 Pro, F7 Ultra की डिज़ाइन, यहां देखें कलर ऑप्शन
POCO F7 Pro, F7 Ultra Renders: POCO F7 सीरीज़ जल्द लॉन्च होने वाली है, इस सीरीज को खरीदने का लोग बहुत इंतज़ार कर रहे है।
POCO F7 Pro, F7 Ultra Renders(photo-social media)
POCO F7 Pro, F7 Ultra Renders: POCO F7 सीरीज़ जल्द लॉन्च होने वाली है, इस सीरीज को खरीदने का लोग बहुत इंतज़ार कर रहे है। क्योंकि इस फ़ोन में आपको लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, कथित लॉन्च की तारीख से कुछ ही दिन पहले, POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra के रेंडर सामने आए हैं। चलिए इसके डिज़ाइन, कलर और सभी अपकमिंग डिटेल पर नजर डालते हैं।
देखें POCO F7 Pro, F7 Ultra के रेंडर और डिज़ाइन
POCO F7 Pro सिल्वर और ब्लू रंग में आ सकता है, जबकि POCO F7 Ultra येलो और ब्लैक कलर के ऑप्शन में आ सकता है। दोनों फोन में कैमरा आइलैंड दिखाई देता है, लेकिन अल्ट्रा में तीन कैमरा लेंस हैं, जबकि प्रो मॉडल में केवल दो लेंस हैं। ये एक दम रेडमी K80 सीरीज़ जैसे दिखता है, पीछे की तरफ डुअल-टोन फ़िनिश, फ़्लैट एज, माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन है। POCO फ़ोन में कैमरा आइलैंड के चारों ओर कुछ पैटर्न हैं जो इसे कुछ हद तक रेट्रो-फ़्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। फ़ोन में पोको का खास लोगो भी दिया गया है।
जानें अपकमिंग के स्पेसिफिकेशन और कीमत
प्रोसेसर: माना जा रहा है कि POCO F7 Pro, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ Redmi K80 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, और POCO F7 Ultra, Snapdragon 8 Elite SoC के साथ Redmi K80 Ultra का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। बाद वाले को सिंगल-कोर टेस्ट में 2,323 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,162 पॉइंट के साथ गीकबेंच पर देखा गया था।
सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर की बात करें तो वे Android 15-आधारित HyperOS के साथ आ सकते हैं।
मेमोरी: मेमोरी के लिए गीकबेंच लिस्टिंग में टेस्ट किए गए मॉडल को 16GB रैम के साथ दिखाया गया है। Redmi K80 और Redmi K80 Pro दोनों में 16GB तक रैम है।
कीमत
लीक हुई Amazon लिस्टिंग से पता चलता है कि POCO F7 Pro की कीमत लगभग 57,000 रुपये है, और POCO F7 Ultra की कीमत लगभग 71,000 रुपये है। POCO F6 सीरीज़ की कीमत से कहीं ज़्यादा हैं, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप इन्हें लेकर ज़्यादा सावधान रहें। जैसे ही कोई नई जानकारी सामने आएगी, हम आपको उसके बारे में अपडेट करते रहेंगे।