×

POCO M7 5G: स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन लीक, जानें फीचर्स, कीमत, लॉन्च डेट

POCO M7 5G Price Features Launch Date: Poco अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Poco M7 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई जबरदस्त और तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 Feb 2025 7:15 AM IST (Updated on: 13 Feb 2025 7:59 AM IST)
POCO M7 5G: स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन लीक, जानें फीचर्स, कीमत, लॉन्च डेट
X

Poco M7 5G (Credit: Social Media)

POCO M7 5G Price Features Launch Date: Poco अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Poco M7 5G को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई जबरदस्त और तगड़े फीचर्स मिलेंगे। POCO M7 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा भी इस फोन के सभी फीचर्स बेहतरीन हैं।

POCO M7 5G फोन को आधिकारिक मार्केटिंग नेम के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से ये पता चलता है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC के साथ लॉन्च हो सकता है। इस प्लेटफार्म पर इस फोन के फ्रंट डिजाइन के साथ-साथ स्क्रीन रिजॉल्यूशन का भी खुलासा हुआ है। POCO M7 5G फोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। POCO M7 Pro का लो वैरियंट फोन होगा, जो भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। तो ऐसे में आइए जानते हैं POCO M7 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:


POCO M7 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (POCO M7 5G Features, Price, Specifications And Launch Date):

Processor: Poco M7 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

Display: POCO M7 5G फोन का डिजाइन काफी मॉडर्न है। ये फोन थिक चिन बेजल्स और फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले के सेंटर में एक पंच-होल कैमरा होगा, जो सेल्फी के लिए होगा।

OS: POCO M7 5G फोन में 4GB RAM और Android 14 पर आधारित Xiaomi Hyper OS दिया जा सकता है।

Price: POCO M7 5G फोन की कीमत (Poco M7 5G Price in India) 12,000 रुपए से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Launch Date: POCO M7 5G फोन के लॉन्च डेट (Poco M7 5G Launch Date in India) को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story