×

Poco M7 Pro 5G: Oneplus, Samsung को फीचर्स के मामले में टक्कर

Poco M7 Pro 5G Price: Poco अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G को मार्केट में उतारा है। इस फोन का फीचर्स काफी जबरदस्त है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 Dec 2024 8:01 AM IST
Poco M7 Pro 5G (Credit: Photo Story)
X

Poco M7 Pro 5G (Credit: Photo Story)

Poco M7 Pro 5G Price: Poco अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G को मार्केट में उतारा है। इस फोन का फीचर्स काफी जबरदस्त है। Poco M7 Pro 5G के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Poco M7 Pro 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Poco M7 Pro 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Poco M7 Pro 5G Features, Specifications, Price And Launch Date):

Poco M7 Pro 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Poco M7 Pro 5G Features, Specifications, Price And Launch Date) के फीचर्स काफी अच्छे हैं।

Display: Poco M7 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस डिवाइस में 6.67-इंच FHD gOLED डिस्प्ले मिलती है। ये फोन डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट, TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन, SGS आई केयर प्रोटेक्शन और Durability के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर ऑफर के साथ आता है।

Color: Poco M7 Pro को डुअल-टोन फिनिश के साथ पर्पल कलर में लाया गया है।

Camera: Poco M7 Pro 5G में एक स्क्वायर शेप का कैमरा आइलैंड है। इस फोन में दो सेंसर और एक LED फ्लैशलाइट है। रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, OIS और EIS मिलता है। Poco के इस सेगमेंट का पहला अपर्चर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Specs: Poco M7 Pro के ऑडियो फीचर भी काफी खास होने वाले हैं। ये फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। इस फोन में ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए वॉल्यूम बूस्ट के साथ 300 परसेंट सुपर वॉल्यूम मोड मिलता है।

पोको M7 प्रो की कीमत का अभी तक आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत करीब 15,000- 20,000 रुपए के बीच लॉन्च के आसपास होगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story