TRENDING TAGS :
Poco X7 5G: Realme 14x 5G को टक्कर देने आया ये धांसू फोन, जानें कीमत
Poco X7 5G Price: POCO अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज POCO X7 को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Poco X7 और Poco X7 Pro को पेश किया है।
Poco X7 5G Price: POCO अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज POCO X7 को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Poco X7 और Poco X7 Pro को पेश किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। Poco X7 5G फोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra जैसा दमदार चिपसेट मिलता है और 6000mAh तक की बड़ी बैटरी भी है, जो 90W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Poco X7 5G के सभी फीचर्स तगड़े हैं। इस फोन की खासियत ये है कि इसकी कीमत भी बेहद कम है। Poco X7 5G का टक्कर मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुए Realme 14x 5G से होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Poco X7 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Poco X7 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Poco X7 5G Features, Specifications, Price And Review):
- Price: POCO X7 5G दो कॉन्फिगरेशन में आता है। इसके पहले वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 26,400 रुपए के आसपास है। दूसरा वेरिएंट 12GB + 512GB की कीमत कीमत 30,800 रुपए के आसपास है।
- Camera: POCO X7 5G में 50MP का मेन लेंस मिलता है। Poco X7 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है। Poco X7 5G हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है।
- Display: POCO X7 5G में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। Poco X7 5G फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i सेफ्टी फीचर मिलता है।
- Processor: Poco X7 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है।
- Battery: Poco X7 5G में 6,000mAh बैटरी मिल जाती है। Poco X7 5G फोन में 45W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- Storage: Poco X7 5G फोन 8GB / 12GB LPDDR4X RAM and 256GB / 512GB of storage के साथ आता है।
- OS: Poco X7 5G फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपरओएस 2.0 पर रन करता है।
Next Story