×

iPhone 17 Pro Max: लॉन्च से पहले सामने आई आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत, जानें फीचर्स

iPhone 17 Pro Max: Apple iPhone 16e के लॉन्च के बाद, Apple अब अपना अपकमिंग फोन आईफोन 17 को टॉप पर रख रहा है।

Anjali Soni
Published on: 31 March 2025 6:17 PM IST
iPhone 17 Pro Max
X

iPhone 17 Pro Max(photo-social media)

iPhone 17 Pro Max: Apple iPhone 16e के लॉन्च के बाद, Apple अब अपना अपकमिंग फोन आईफोन 17 को टॉप पर रख रहा है। हर बार की तरह यह सीरीज भी सितंबर में लॉन्च होगी, iPhone 17 लाइनअप में चार मॉडल शामिल होने की अफवाह है। इनमें शामिल हैं: Apple iPhone 17, Apple iPhone 17 Air, Apple iPhone 17 Pro और Apple iPhone 17 Pro Max। सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत और फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Apple iPhone 17 Pro Max की कीमत लीक

iPhone 17 Pro Max को एक नए मॉडल, Apple iPhone 17 Ultra से बदला जा सकता है। अगर यह बदलाव सफल होता है, तो यह iPhone यूजर्स को काफी हद तक बदल सकता है। लीक से पता चलता है कि अल्ट्रा वेरिएंट में एक छोटा डायनामिक आइलैंड, बेहतर कूलिंग के लिए एक वेपर चैंबर और एक बड़ी बैटरी होगी। ये अपग्रेड अल्ट्रा मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव होने की उम्मीद है। यह इसे बाकी iPhone 17 लाइनअप से अलग बनाएगा। इसके अलावा, iPhone 17 Pro Max की कीमत के बारे में हाल ही में लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि डिवाइस की कीमत 1,44,900 रुपये होगी, जो कि Apple iPhone 16 Pro Max के बराबर है। इस बारे में और अपडेट के लिए बने रहें।

अपकमिंग फीचर्स

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बार iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। अपकमिंग आईफोन्स की थिकनेस काफी कम होगी मतलब पहले की तुलना में आने वाले आईफोन्स काफी पतले होंगे। लीक्स की मानें तो iPhone 17 सीरीज के फोन्स की थिकनेस 5mm से लेकर 6.25mm के बीच की हो सकती है। नई सीरीज के बेस वेरिएंट वाले आईफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन और प्रो सीरीज में 6.6 इंच की स्क्रीन देखी जा सकती है। Apple सीरीज के iPhone 17 Air को सिंगल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर सकती है। इस बार नई सीरीज के आईफोन्स में एकदम अलग कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ से प्रो मॉडल में रेक्टेंगुलर कैमरा बार मिलेगा। इस बार कंपनी सीरीज के सभी आईफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दे सकती है। iPhone 17 और iPhone 17 Air में परफॉर्मेंस के लिए A19 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। iPhone 17 और iPhone 17 Air में फोटोग्राफी के लिए 48MP का सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों मॉडल्स में 24MP का कैमरा मिल सकता है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story