×

Ration Card Update: e-KYC की डेट बढ़ी, Online अपडेट करते समय ना करें ये गलती

Ration Card e-KYC Update Online: राशन कार्ड धारकों को भारत सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। राशन कार्ड अपडेट करने की समय सीमा को और आगे बढ़ा दिया गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Dec 2024 11:15 AM IST (Updated on: 25 Dec 2024 11:16 AM IST)
Ration Card (Credit: Social Media)
X

Ration Card (Credit: Social Media)

Ration Card e-KYC Update Online: राशन कार्ड धारकों को भारत सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है। राशन कार्ड अपडेट करने की समय सीमा को और आगे बढ़ा दिया गया है। अब राशन कार्ड धारकों e-KYC अपडेट अगले साल यानी फरवरी 2025 तक करा सकते हैं। तो ऐसे में online ration card e-KYC update करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। तो आइए जानते हैं राशन कार्ड e-KYC अपडेट करते समय कौन सी गलतियों को ना करें:

राशन कार्ड e-KYC अपडेट Online अपडेट करते समय ना करें ये गलती (Ration Card Kyc Update Online):

राशन कार्ड को अपडेट करते समय सभी सही जानकारियां दे। अपडेट करते वक्त गलती से भी इसमें कुछ गलत भर देंगे तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।

राशन कार्ड e-KYC अपडेट Online अपडेट करने का तरीका (Ration Card e-KYC Update Process):

e-KYC के लिए राशन कार्ड पोर्टल 2.0 का उपयोग करना है।

इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “राशन कार्ड पोर्टल 2.0” ऐप डाउनलोड करें।

इसके बाद अब ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।

जिसके बाद ओटीपी डालकर प्रक्रिया पूरी करें।

मेरा राशन 2.0 ऐप से नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन कर घर बैठे बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक कर सकते हैं।

Ration Card ई-केवाईसी की अंतिम तारीख (Ration Card e-KYC Update Last Date):

राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख पहले 31 दिसंबर 2024 थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दी गई है।

राशन कार्ड e-KYC कराने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Ration Card e-KYC Update Documents):

राशन कार्ड e-KYC कराने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की बात करें तो राशन कार्ड परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ग्राहकों का पहचान प्रमाण पत्र हैं।

राशन कार्ड e-KYC अपडेट ऐप (Ration Card e-KYC Update App):

राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए Mera Ration 2.0 App को लॉन्च किया गया था। वैसे ही अब मोबाइल फोन पर Mera eKYC App Download कर और अपना चेहरा दिखाकर अपना अपडेट पूरा कर सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story