Realme 13 5G vs Realme 13 + 5G: दोनों में से बेहतर कौन

Realme 13 5G vs Realme 13 + 5G Price: Realme ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा है। इन दोनों ही फोन्स के फीचर्स काफी तगड़े हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 31 Aug 2024 1:00 AM GMT (Updated on: 31 Aug 2024 1:00 AM GMT)
Realme 13 5G vs Realme 13 + 5G
X

Realme 13 5G vs Realme 13 + 5G

Realme 13 5G vs Realme 13 + 5G Price: Realme ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारा है। इन दोनों ही फोन्स के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले इनका रिव्यू जान लें। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme 13 5G vs Realme 13+ 5G में से कौन सा फोन है बेहतर और साथ ही जानें इन दोनों ही फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Realme 13 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13 5G Features, Review And Price):

Realme 13 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13 5G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Realme 13 5G में 6.72 इंच के साथ फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को सपोर्ट करता है। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है। इस फोन में 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दी गई है।

Realme 13 5G में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स के साथ Hi-Res Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी बैकअप और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। रियलमी 13 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 17,999 रुपए है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 19,999 रुपए है। इस फोन को कंपनी ने डार्क पर्पल और स्पीड ग्रीन कलर में उतारी है। ये डिवाइस रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।


Realme 13+ 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13+ 5G Features, Review And Price) :

Realme 13+ 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme 13+ 5G Features, Review And Price in India) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच के साथ फुलएचडी AMOLED स्क्रीन के साथ रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स मिलती है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass दिया गया है। इसकी स्क्रीन रेन वाटर स्मार्ट टच को सपोर्ट करती है।

रियलमी 13+ 5जी स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-Energy 4nm प्रोसेसर यूजर्स को मिलता है। ये फोन 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। ये फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड realme UI 5 पर चलता है। Realme 13+ 5G में 50MP Sony LYT-600 सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। ये फोन IP65 रेटिंग को सपोर्ट करता है और ये डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme 13+ 5G वेरिएंट और कीमत की बात करें तो Realme 13+ 5G को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 22,999 रुपए है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपए है। इसका तीसरा और अपर वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपए है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story