TRENDING TAGS :
Realme 14 Pro Plus vs OnePlus 13R: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर
Realme 14 Pro Plus vs OnePlus 13R: वनप्लस ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13 को भारतीय बाजार में किफायती दाम में उतारा है।
Realme 14 Pro Plus vs OnePlus 13R: वनप्लस ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13 को भारतीय बाजार में किफायती दाम में उतारा है। लॉन्च होते ही Oneplus 13 की तुलना फीचर्स के मामले में Realme 14 Pro Plus से होने लगी है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme 14 Pro Plus vs Oneplus 13R में से फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:
Oneplus 13R के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Oneplus 13R Features, Specifications, Price And Review):
- Processor: OnePlus 13R फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल जाता है।
- Display: Oneplus 13R में 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है।
- Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट माना जाता है।
- Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
- Storage: Oneplus 13R फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट फीचर दिया गया है।
- OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 फीचर पर चलता है। Oneplus 13R फोन तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
- Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत 42,999 रुपए रखी गई है।
Realme 14 Pro Plus के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Realme 14 Pro Plus Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Realme 14 Pro Plus डिवाइस में 6.83 इंच OLED डिस्प्ले, 1.5K रेजॉलूशन मिलता है। Realme 14 Pro Plus डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स के साथ मार्केट में आता है।
- Camera: Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Realme 14 Pro Plus में 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी, 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलिफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
- Processor: Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोससेर मिलता है जो Snapdragon 7s Gen 2 का अपग्रेड किया जा सकता है।
- OS: Realme 14 Pro Plus फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड realme UI 6.0 पर चलता है।
- Battery: Realme 14 Pro Plus में 6000mAh बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी मिलती है।
Next Story