TRENDING TAGS :
Realme 14 Pro vs OnePlus 13R: फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर ?
Realme 14 Pro vs OnePlus 13R: हाल ही में मार्केट में Oneplus 13R लॉन्च हुआ है, जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Realme 14 Pro से हो रही है।
Realme 14 Pro vs OnePlus 13R: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में मार्केट में Oneplus 13R लॉन्च हुआ है, जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Realme 14 Pro से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme 14 Pro vs OnePlus 13R में से फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:
Realme 14 Pro के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Realme 14 Pro Features, Specifications, Price And Review):
Storage: Realme 14 Pro में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
Color: Realme 14 Pro फोन दो कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट और साबर ग्रे के साथ आता है।
Camera: Realme 14 Pro+ 5G में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशंस मिलता है।
Processor: Realme 14 Pro में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के अलावा IP69 तक की रेटिंग मिलती है।
Price: Realme 14 Pro फोन की कीमत (Realme 14 Pro Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत 30,000 रुपए के आसपास है।
Battery: Realme 14 Pro में 4500mah की बैटरी मिलती है।
OnePlus 13R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus 13R Features, Specifications, Price And Review):
Processor: OnePlus 13R फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।
Display: Oneplus 13R में 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है।
Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Oneplus 13R के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट माना जाता है।
Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
Storage: Oneplus 13R फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।
OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 फीचर भी है। Oneplus 13R फोन तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत 42,999 रुपए रखी गई है।