×

Realme 14 x 5G vs OnePlus 13R: बैटरी फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर

Realme 14 x 5G vs OnePlus 13R: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने Realme 14 x 5G को लॉन्च किया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 Dec 2024 11:51 AM IST
Realme 14 x 5G vs OnePlus 13R
X

Realme 14 x 5G vs OnePlus 13R Price and Features (Credit: Social Media)

Realme 14 x 5G vs OnePlus 13R: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने Realme 14 x 5G को लॉन्च किया है। जिसकी तुलना अभी से ही OnePlus 13R से हो रही है। इन दोनों ही फोन के बैटरी फीचर्स के साथ अन्य स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme 14 x 5G vs OnePlus 13R में से बैटरी फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:

Realme 14 x 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Realme 14 x 5G Features, Specifications, Price And Review):

Camera: Realme 14x 5G फोन में एक एलईडी फ्लैश यूनिट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50MP का मेन कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने यूजर्स को Realme 14x 5G फोन में 16MP का कैमरा दिया है।

Software: Realme 14x 5G फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करता है।

Display: Realme 14x 5G में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है।

Storage: Realme 14x 5G फोन में 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन मौजूद है।

Battery: Realme 14x 5G फोन में 6000mAh बड़ी बैटरी भी मिल जाती है।

Color: Realme 14x 5G में ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Specs: Realme 14x 5G में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में आता है।

Realme 12x 5G की भारत में कीमत लगभग 15 हजार रुपए से कम है।


OnePlus 13R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus 13R Features, Specifications, Price And Review):

Display: OnePlus 13R फोन में 6.78-इंच AMOLED (1264×2780) डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 PPI मिल सकता है।

Processor: OnePlus 13R में क्वालकॉम स्नैपड

450 PPI हो सकता है। OnePlus 13R में क्वालकॉम स्नैपड्रैनग 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की संभावना भी है।

RAM And Storage: OnePlus 13R फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है।

Camera: OnePlus 13R स्मार्टफोन में 50 MP + 50 MP रियर कैमरा के साथ फ्रंट कैमरा 16 MP हो सकता है।

Battery And Charging: OnePlus 13R फोन को 6,000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया गया है।

Software: OnePlus 13R फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15.0 पर रन करता है।

Specs: OnePlus 13R फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, USB Type-C के साथ साथ इन-डिस्प्ले दिया गया है।

OnePlus 13R भारत में करीब 40,000 रुपए में लॉन्च होगा।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story