×

Realme 14x 5G: इन 5 कारणों से Realme 14x 5G खरीदना है बेकार, पानी में जाएंगे आपके पैसे

Realme 14x 5G Features Price: हाल ही में Realme ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme 14x 5G को लॉन्च किया है। Realme 14x 5G फोन के लॉन्च होते ही इसकी डिमांड बढ़ गई है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 22 Dec 2024 4:07 PM IST (Updated on: 22 Dec 2024 4:13 PM IST)
Realme 14x 5G (Credit: Social Media)
X

Realme 14x 5G (Credit: Social Media)

Realme 14x 5G Features Price: हाल ही में Realme ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme 14x 5G को लॉन्च किया है। Realme 14x 5G फोन के लॉन्च होते ही इसकी डिमांड बढ़ गई है। जिसका कारण है 14,999 रुपए की कीमत में बेहतरीन फीचर्स। Realme 14x 5G फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 दिया गया है। इसके अलावा Realme 14x 5G में 6000 mah battery फीचर है। लेकिन इन फीचर्स के अलावा इस फोन को खरीदना घाटे की सौदे जैसा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कौन से 5 कारणों से Realme 14x 5G खरीदना है बेकार:

इन 5 कारणों से Realme 14x 5G खरीदना है बेकार (Don't Buy Realme 14x 5G):

IP69 रेटिंग: Realme 14x 5G में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग मिलती है। जो 10000 रुपए के किसी भी मोबाइल में यूजर्स को आराम से मिल जाएगी। अगर आपका ज्यादातर फोन पानी में गिरता रहता है तब आपके लिए ये फोन बेस्ट है।

6300 Chipset: Realme 14x 5G में 6300 चिपसेट दिया गया है। जो किसी अन्य कंपनी के मोबाइल में भी मिल जाता है, जिसकी कीमत 10000 रुपए के करीब ही होती है। ऐसे में 15000 रुपए के करीब में इस चिपसेट वाले फोन को खरीदना महंगा साबित होगा क्योंकि इस रेंज में ये एवरेज चिपसेट है।

Camera: Realme 14x 5G फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 14x 5G फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। लेकिन इस रेट में दूसरी कंपनी 16MP फ्रंट कैमरा देती है। OS फीचर भी इस मोबाइल में नहीं है।

Display: Realme 14x 5G में 6.67 इंच की HD+ के साथ 120 रिफ्रेश रेट मिलता है। जो अन्य मोबाइल के मुकाबले कुछ खास अलग नहीं है।

Speaker: Realme 14x 5G में एक ही स्पीकर मिलता है। लेकिन इस रेंज में ही अन्य मोबाइल में दो स्पीकर मिल जाते हैं।

Conclusion: अगर आप IP69 फीचर्स और 6000 mah battery फीचर्स वाले मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो Realme 14x 5G बेस्ट है लेकिन इन फीचर्स को छोड़कर 14,999 रुपए के रेंज में इस फोन को खरीदना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। हालांकि अगर आप Realme के फैन हैं तो आप Realme 14x 5G की जगह इस रेंज के आसपास Realme P1 को खरीद सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story