×

Realme 14X 5G Review: रियलमी ने पेश किया Realme 14X 5G, दमदार बैटरी के साथ सेगमेंट का पहला आईपी 69 स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स और प्राइस

Realme 14X 5G: रियलमी का डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर शक्तिशाली परफॉर्मेंस और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जिसकी मदद से रियलमी 14एक्स 5जी उत्पादकता और मनोरंजन की भिन्न-भिन्न जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Dec 2024 6:09 PM IST
Realme introduces Realme 14X 5G, the segments first IP 69 smartphone with a breathtaking battery, Know Its Features and Price
X

रियलमी ने पेश किया Realme 14X 5G, दमदार बैटरी के साथ सेगमेंट का पहला आईपी 69 स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स और प्राइस: Photo- Newstrack

Realme 14X 5G: भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज रियलमी 14 एक्स 5जी पेश किया। यह इसके स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में अत्याधुनिक स्मार्टफोन है। रियलमी 14एक्स 5जी में सेगमेंट का पहला आईपी69 डस्ट एवं वॉटर रज़िस्टैंस और मिलिटरी-ग्रेड शॉक रज़िस्टैंस दिया गया है, जो 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 45 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। इसमें सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसी विशेषताएं दी गई हैं।

रियलमी ने इस स्मार्टफोन के साथ किफायती मूल्यों में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाया है। रियलमी 14एक्स 5जी के लॉन्च के साथ यह ब्रांड मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में मुमकिन का दायरा बढ़ा रहा है।

शक्तिशाली बैटरी के साथ रियलमी 14एक्स 5जी उतरा बाज़ार में

रियलमी प्रवक्ता ने कहा, "हम रियलमी 14एक्स 5जी लॉन्च करके बेहद उत्साहित हैं। यह किफायती मूल्य में मजबूती के पारंपरिक मानकों से बेहतर स्मार्टफोन पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उद्योग की अग्रणी आईपी 69 रेटिंग 15,000 रुपये के मूल्य वर्ग में पेश करके हम शक्तिशाली बैटरी और अनेक इनोवेटिव फीचर्स लेकर आए हैं, जो रियलमी 14एक्स 5जी में यूज़र्स के लिए अतुलनीय अनुभव सुनिश्चित करते हैं। यह उन्हें एक बहुत टिकाऊ और भरोसेमंद स्मार्टफोन प्रदान करेगा।


स्मार्टफोन युवाओं पसंद आएगा रियलमी 14एक्स 5जी

इसका डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर शक्तिशाली परफॉर्मेंस और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जिसकी मदद से रियलमी 14एक्स 5जी उत्पादकता और मनोरंजन की भिन्न-भिन्न जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है। हमें विश्वास है कि हमारे पोर्टफोलियो का यह नया स्मार्टफोन युवाओं को बहुत पसंद आएगा और वो सभी दायरों को पीछे छोड़कर दुनिया की खोज करने में समर्थ बनेंगे।"



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story