TRENDING TAGS :
Realme 8 S 5G Smartphone : रियलमी कंपनी Realme 8S 5G स्मार्टफोन को करेगी जल्द लॉन्च, जानें इसके फीचर्स
Realme 8 S 5 G Smartphone : रियलमी कंपनी ने रियलमी 8एस 5जी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है।
Realme 8S 5 G Smartphone : रियलमी कंपनी (Realme Company) ने अपना रियलमी 8एस 5जी स्मार्टफोन (Realme 8 S 5 G Smartphone) को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है। पिछले महीने Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ ने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए कन्फर्म किया था। रियलमी कंपनी Realme 8 S 5 G को 9 सितंबर 2021 को वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि Realme 8 S 5 G Smartphone को वर्चुअल इवेंट (Virtual Event) के साथ साथ सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए भी लॉन्च (Launch) करने का फैसला किया गया है। इस स्मार्टफोन (Smartphone) के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन (Specification) को लीक कर दिया गया है।
Realme 8 S 5 G Smartphone की स्पेसिफिकेशन
रियलमी कंपनी का Realme 8 S 5 G स्मार्टफोन 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ यूजर्स को मिलेगा। इसके साथ यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ लैस होगा। इस बात का जिक्र खुद कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) के जरिए किया था। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की फास्ट चार्जिंग की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है।
आपको बता दें कि रियलमी 8 एस 5 जी स्मार्टफोन (Realme 8 S 5 G Smartphone) में 4 GB RAM + 128 GB का इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) दिया जाएगा। इसके साथ स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है और 50 MP + 2 MP + 2 MP का रियर कैमरा (Rear Camera) दिया जा रहा है। Realme 8 S 5 G स्मार्टफोन की कीमत (Realme 8 S 5G Smartphone Price) की बात करें तो यह 15,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।