TRENDING TAGS :
Realme C 21 Y Smartphone :रियलमी कंपनी मॉडल C 21 Y को भारत में जल्द कर रही लॉन्च, जानें इसकी कीमत
Realme C 21 Y Smartphone : रियलमी कंपनी ने अपने मॉडल Realme C 21 Y को भारत में लॉन्च करने की तारीख को फाइनल कर दिया है।
रियलमी कंपनी मॉडल C 21 Y को भारत में जल्द कर रही लॉन्च(फोटो - सोशल मीडिया)
Realme C 21 Y Smartphone : रियलमी कंपनी (Realme Company) ने अपने मॉडल C 21 Y को भारत में लॉन्च करने की तारीख को फाइनल कर दिया है। रियलमी यूजर्स (Realme Users) के लिए कंपनी की तरफ से यह सुनहरा मौका दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन (Smartphone) को 23 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी C 21 Y स्मार्टफोन को पिछले महीने वियतनाम (Vietnam) में लॉन्च किया गया था।
रियलमी कंपनी (Realme Company) ने प्रेस रिलीज के दौरान इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट का एलान किया है। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है।
रियलमी C 21 Y मॉडल (फोटो - सोशल मीडिया)
Realme C 21 Y Smartphone स्पेसिफिकेशन
रियलमी C 21 Y स्मार्टफोन (Realme C 21 Y Smartphone) की स्पेसिफिकेशन में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है। इसके अलावा ऑक्टा कोर Unisoc T610 प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज दिया जा रहा है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
Realme C 21 Y Smartphone की कैमरा क्वालिटी
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वी 5, जीपीएस, 3.5 mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है। इसके साथ इस फोन में बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है। Realme C 21 Y में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,000 रुपये बताई जा रही है।