×

Realme C25Y Discount Price: इस फोन पर 5000 का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर चल रहा ऑफर

Realme C25Y Discount Price: Realme C25Y फोन पर फ्लिपकार्ट पर मिल रहा 5 हजार का डिस्काउंट, आज ही करें ऑर्डर

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 23 Aug 2022 7:32 PM IST
Realme c25 y
X
Realme c25 y

Realme C25Y Discount Price: Realme C25Y की MRP 13,999 रुपए है और आप इसे 14% डिस्काउंट के बाद महज 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 5000 डिस्काउंट के साथ जबरदस्त ऑफर आपका इंतजार कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर फेस्टीव सेल की शुरुआत हो चुकी है। सेल में कई फोन काफी सस्ते मिल रहे हैं। जिनमे से एक realme C25Y. फोन इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है। ट्रेंड में होने के पीछे आकर्षक वजह है- कम कीमत में ज्यादा फीचर, लेकिन अब इस फोन पर एक भारी-भरकम सेल भी आ चुकी है।

realme C25Y की MRP 13,999 रुपए है और आप इसे 14% डिस्काउंट के बाद महज 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं जिसमें आपको 5% तक का कैशबैक भी मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास चुनिंदा क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर आप कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इस फोन पर आपको 1 साल की Domestic Warranty भी दी जा रही है यानी यह फोन 1 साल की वारंटी के साथ आ रहा है, लेकिन वारंटी के लिए आपके पास ओरिजिनल बिल होना जरूरी है।

यह फोन 4GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा की बात करें तो उसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी दी जाती है इसमें Unisoc T618 Processor का इस्तेमाल किया गया है जो फोन की स्पीड को और भी शानदार कर देता है।

Flipkart इस फोन को 7 Days Replacement Policy के साथ दे रहा है यानी 7 दिन के अंदर आप चाहे तो फोन वापस भी कर सकता है लेकिन उसकी एक पॉलिसी होती है जिससे आपको फॉलो करना बहुत जरूरी है। फोन के साथ आपको Micro USB Cable के साथ 18 Watt Charging Adapter के साथ सिम इंजेक्शन Tool भी मिलता है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story