TRENDING TAGS :
Realme C30 Launch: 7000 रुपये में I Phone की टक्कर फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Realme C30 India Launch Today: Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme C30 को लॉन्च कर दिया है। शानदार डिजाइन और लंबे बैटरी बैकअप वाले इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Realme C30 Launch : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में Realme C30 को लांच कर दिया है। जिसे ग्राहक अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया था कि Realme C30 एक ऑक्टा-कोर Unisoc T612 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। साथ ही इस फोन में ग्राहक को लंबा बैकअप देने वाला 5,000mAh का बैटरी पैक मिलेगा। इन सबके अलावा इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलेगा।
Realme C30 का स्पेसिफिकेशंस
Realme C30 में शानदार वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले होगा और यह ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 SoC द्वारा संचालित होता है, जिसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 176,932 अंक है। Realme C30 स्मार्टफोन का वजन 182 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.5mm है। साथ ही बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए यह फ़ोन 5,000mAh की बैटरी को स्पोर्ट करता है। बता दें Realme C30 की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, इस फ़ोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। कैमरे की बात करें तो Realme C30 में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर और 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 2GB RAM + 32GB स्टोरेज और 3GB RAM + 32GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन मिलता है। कलर कांबिनेशन की बात करें तो यह फ़ोन बैंबू ग्रीन, डेनिम ब्लैक और लेक ब्लू रंगों में उपलब्ध है।
Realme C30 की कीमत
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में Realme C30 को लांच कर दिया है। Realme C30 की कीमत का 7,000 रुपये है। ग्राहक इसे दो तरह के स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में खरीद सकते हैं। पहला 2GB RAM + 32GB स्टोरेज और 3GB RAM + 32GB में मिलेगा।