×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Realme C35 फोन नए अवतार में लांच हुआ, आइए जाने इसका दाम और क्या हुआ इसमें बदलाव

Realme C35 Price in India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने Realme C35 मॉडल को नए RAM वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप इसे डिस्काउंट पर भी खरीद सकते हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 8 July 2022 1:00 PM IST
Realme C35
X

Realme C35 (Image Credit : Social Media) 

Click the Play button to listen to article

Realme C35 Price In India : Realme ने अपने स्मार्टफोन Realme C35 के नए मॉडल का भारत में लांच कर दिया है। यह फ़ोन में 6.6-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले के साथ आता है और 6GB+128GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। Realme C35 6GB+128GB मॉडल में ऑक्टा-कोर Unisoc SoC है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है। यह ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह फोन बाजार में 15,000 रुपये तक के रेंज में मिलने वाले अन्य स्मार्टफोंस को काफी ज्यादा टक्कर देगा। खरीदारों को नया Realme C35 6GB+128GB वैरिएंट ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर ऑप्शन में चुनने को मिलेगा। आइये जानते हैं इस फोन के कीमत स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में-

Realme C35 स्पेसिफिकेशन

Realme C35 Specification की बात करें तो इस फोन में Realme ने C वैरिएंट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन को फॉलो किया गया है। यह मॉडल 6GB+128GB स्टोरेज विकल्प में आता है। Realme C35 Camera की बात करें तो इसमें फ्रंट कैमरे के लिए f/2.0 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेल्फी सेंसर है। वहीं, रियल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। Realme C35 Display भी काफी ज्यादा दमदार है, इसमें आपको 6.6 इंच के फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 90.7 प्रतिशत है।

Realme C35 Processor की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SoC दिया गया है। स्मार्टफोन Android 11 पर Realme UI R संस्करण के साथ चलता है। Realme ने Realme C35 स्मार्टफोन को मार्च महीने में ही भारत में लांच किया था। इसमें 4GBRAM के साथ UFS 2.2 स्टोरेज 128GB दिया गया था। इस स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सटेंड किया जा सकता था हालांकि अब नए मॉडल में कंपनी ने 128GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ है 6GB RAM दिया है, जिससे फोन अब और ज्यादा फ़ास्ट चलेगा। Realme C35 का डायमेंशन 164.4x75.6x8.1 मिमी और वजन 189 ग्राम है। यह 5,000mAh की बैटरी के साथ भी आता है।

Realme C35 की कीमत

Realme C35 Price काफी ज्यादा किफायती है Realme C35 6GB+128GB मॉडल की कीमत Rs. 15,999। हालांकि अगर आप आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट तथा Realme की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस फोन की खरीदारी करते हैं तो इस पर आपको 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, यानी कि आप इस फोन को महज 13,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story