×

Realme C63 vs Realme GT 6: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?

Realme C63 vs Realme GT 6: Realme भारत में अपना अलग पहचान बना चुका है। हाल ही में कंपनी ने Realme C63 को पेश किया है। जो फीचर्स के मामले में Realme GT 6 को टक्कर दे रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 July 2024 11:00 AM IST (Updated on: 3 July 2024 11:00 AM IST)
Realme C63 vs Realme GT 6
X

Realme C63 vs Realme GT 6

Realme C63 vs Realme GT 6: Realme भारत में अपना अलग पहचान बना चुका है। हाल ही में कंपनी ने Realme C63 को पेश किया है। जो फीचर्स के मामले में Realme GT 6 को टक्कर दे रहा है। ये दोनों हो फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme C63 vs Realme GT 6 में से कौन सा फोन है बेहतर:

Realme C63 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme C63 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन का फीचर्स काफी तगड़ा है। Realme C63 में 6.74 (Realme C63 Display Review) इंच का (1600 x 720 पिक्‍सल्‍स) HD+ IPS LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। Realme C63 में यूनिसॉक का T612 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। 12 एनएम के प्रोसेसर (Realme C63 Processor Review) में Mali-G57 GPU भी मिलता है। इस फोन की स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Realme C63 में दो नैनो सिम के अलावा एसडी कार्ड के लिए स्‍लॉट मिलते हैं। Realme का ये फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर रियलमी यूआई की लेयर भी है। Realme C63 Specifications में (Realme C63 Camera Review) 50 एमपी का मेन रियर कैमरा एलईडी फ्लैश मिलता है। ये फोन फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल के साथ आता है। साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है। ये फोन 3.5mm का ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है।

Realme C63 की बैटरी (Realme C63 Battery Review) में 5000 mah की बैटरी मिलती है, जो, 45 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आती है। Realme C63 की कीमत (Realme C63 Price) भी सामने आ गई है। Realme C63 की कीमत (Realme C63 Price) की बात करें तो इसके 4GB + 128GB मॉडल की कीमत (Realme C63 Price in India) 8999 रुपए है। इस फोन को कंपनी लेदर ब्‍लू और जेड ग्रीन कलर्स के साथ उतारा है। Realme इस फोन को realme.com और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्‍टोर्स से खरीद सकते हैं।


Realme GT 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme GT 6 Features, Review And Price):

Realme GT 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme GT 6 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। realme GT 6 में AMOLED पैनल वाली 6.78 इंच FHD+ 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 6000nits पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 दिया गया है।

प्रोसेसर के लिए, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 50MP Sony LYT-808 OIS सेंसर, 50MP Samsung JN5 Telephoto लेंस और 50MP Sony IMX355 Ultra-Wide एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP Front कैमरा मिलता है।

Realme GT 6 में 5,500mAh Battery दी गई है। ये फोन 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्निक के साथ आता है। Realme GT 6 की कीमत (Realme GT 6 Price) भी सामने आ गई है। Realme GT 6 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 40,999 रुपए तय की गई है। इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत करीब 42,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा उसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपए है। कंपनी द्वारा Realme GT 6 को Fluid Sliver और Razor Green कलर में लॉन्च किया गया है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story