Realme C65s Price in India: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

Realme C65s Review Update: Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C65s को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने ग्लोबल बाजार में अपनी सी-सीरीज को उतारा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 Oct 2024 5:58 AM GMT
Realme C65s Price, Realme C65s  Features, Realme C65s Review,  Realme C65s Price in India, Realme C65s Spes, Tech News, Technology
X

Realme C65s Price, Realme C65s Features, Realme C65s Review, Realme C65s Price in India, Realme C65s Spes, Tech News, Technology 

Realme C65s Price Update: Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C65s को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने ग्लोबल बाजार में अपनी सी-सीरीज को उतारा है। इस सीरीज के तहत Realme C65s मोबाइल वियतनाम में लॉन्च हुआ है। जो जल्द ही बाकी देशों में भी होगा। ये फोन AI कॉल नॉइस रिडक्शन, 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी, 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले, एक्सपेंडेबल तकनीक की मदद से 16GB तक रैम जैसे कई फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। तो ऐसे में आइए जानते हैं तो Realme C65s के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Realme C65s के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme C65s Features, Price And Review)

Realme C65s के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme C65s Features, Price And Review) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। डिस्प्ले के लिए Realme C65s स्मार्टफोन में 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी आई प्रोटेक्शन डिस्प्ले मिलता है। ये फोन एचडी+ स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 560 निट्स ब्राइटनेस, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो Realme C65s मोबाइल फोन में यूनिसोक टी612 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज और रैम के लिए रियलमी सी65एस में स्पीड और स्टोरेज के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इस फोन ने 8GB एक्सपेंडेबल रैम दी गई है। जिससे 16GB तक रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है।


Realme C65s के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कैमरा के लिए इस फोन के बैक पैनल पर AI से लैस डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का f/1.8 अपर्चर वाला प्राइमरी लेंस है। ये कैमरा नाइट शॉट, पैनोरमा, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, QR कोड स्कैनिंग, गूगल लेंस और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 480p@30fps, 720p@30fps, 1080p@30fps सपोर्ट करता है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस डिवाइस में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। ये फोन सुपरवूक 45 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के अन्य विशेषताओं की बात करें तो इस फोन में IP54 जल प्रतिरोध रेटिंग, TUV रीनलैंड रेटिंग, AI कॉल नॉइज रिडक्शन मिलता है। ये फोन डुअल नैनो सिम स्लॉट, 4G, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Realme C65s मोबाइल एंड्राइड 14 आधारित Realme UI के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।

Realme C65s की कीमत (Realme C65s Price):

Realme C65s की कीमत (Realme C65s Price in India) की बात करें तो इस फोन को वियतनाम में तीन स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 6जीबी +128GB की कीमत करीब 14,500 रुपए और मिड मॉडल 8जीबी +128GB मेमोरी की कीमत करीब 16,000 रुपए और इसके टॉप वैरियंट 8जीबी+256GB करीब 18,000 रुपए है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story