×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Realme GT 2: दमदार कैमरा फोन लॉन्च करने वाला है Realme, जानें फीचर्स और कीमत

Realme GT 2 Explorer Master Edition Launch : Realme अपने GT सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme GT 2 Explorer Master Edition को इस महीने चीन में लॉन्च करने वाला है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 6 July 2022 1:01 PM IST
Realme GT 2 Explorer Master Edition
X

Realme GT 2 Explorer Master Edition (Image Credit : Social Media) 

Realme GT 2 Explorer Master Edition Launch : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Realme इस महीने 12 जुलाई को चीन में अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 2 Explorer Master Edition को लॉन्च करने के लिए तैयार है। GT 2 Explorer Master Edition से जुड़ा टीजर रिलीज करते हुए Realme ने यह जानकारी दी कि इसमें 1.07 बिलियन कलर्स वाला एक शानदार डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2.37mm नैरो चिन और HDR10+ सर्टिफिकेशन होगा। आइए जानते हैं इस फोन के संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी।

Realme GT 2 Explorer Master Edition स्पेसिफिकेशंस (अपेक्षित)

Realme GT 2 Explorer Master Edition Specifications की बात करें तो इस फ़ोन में आपको आई केयर मोड मिलेगा जो आंखों की सुरक्षा के लिए डिस्प्ले ब्राइटनेस को अपने आप एडजस्ट कर लेगा। Realme GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर संस्करण में UHD (2,412x1,080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। Realme GT 2 Explorer Master Edition Display 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा, HDR10+ सर्टिफिकेशन वाले डिस्प्ले में 2.37mm नैरो चिन और 1.07 बिलियन कलर्स मिलेगा।

Realme GT 2 Explorer Master Edition Camera की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50-मेगापिक्सेल सेंसर का दो कैमरा और एक 2-मेगापिक्सेल सेंसर का कैमरा मिलेगा फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बता दें Realme ने पहले खुलासा किया था कि स्मार्टफोन होल-पंच कट आउट के साथ आएगा जिसमें फ्रंट में सेल्फी कैमरा होगा। कुछ दिन पहले ही Realme GT 2 Explorer Master Edition Processor को लेकर Realme के सीईओ और संस्थापक स्काई ली (Realme CEO and founder Sky Lee) ने जानकारी देते हुए बताया था की यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा।

Realme GT 2 Explorer Master Edition की कीमत (अपेक्षित)

Realme GT 2 Explorer Master Edition Price को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फ़ोन की कीमत करीब 1,18,200 रुपये हो सकती है। बता दें यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट के साथ आने की उम्मीद है। कीमत और फीचर्स से जुड़े सभी खुलासे अब 12 जुलाई को फोन की लॉन्चिंग के बाद ही होने का अनुमान है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story