TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Realme GT 6: धांसू फीचर्स से लैस है ये दमदार फोन, जानें Review

Realme GT 6 Price: Realme ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 6 को लॉन्च कर दिया है।कंपनी ने पिछले महीने ग्लोबल और भारतीय बाजार में Realme GT 6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 July 2024 7:11 PM IST
Realme GT 6
X

Realme GT 6 

Realme GT 6 Price: Realme ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ग्लोबल और भारतीय बाजार में Realme GT 6 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16जीबी रैम, 1टीबी तक स्टोरेज के साथ 6.78 इंच डिस्प्ले, 5800mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं, Realme GT 6 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Realme GT 6 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme GT 6 Price, Review And Features):

Realme GT 6 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Realme GT 6 Price, Review And Features) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। डिस्प्ले के लिए Realme GT 6 में 6.78-इंच का 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 2780×1264 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में 100% DCI-P3 कलर गैमट, 3+1 प्लस लो-फ्रीक्वेंसी फ्लिकर DC डिमिंग के अलावा 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट दिया गया है।


प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में क्रिस्टल आर्मर ग्लास दिया गया है। चिपसेट के तौर पर ये मोबाइल इंडिया मॉडल के मुकाबले ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है। ये 4नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है। स्टोरेज और रैम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12GB, 16GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB, 512GB, 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कैमरा (Realme GT 6 Camera Review) के लिए Realme GT 6 मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन OIS के साथ 50MP का Sony IMX890 सेंसर और 8MP का IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में S5K3P9 सेंसर के साथ 16MP का लेंस दिया गया है।


बैटरी के लिए Realme GT 6 स्मार्टफोन (Realme GT 6 Battery Review) में 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5800mAh है। ये मोबाइल Android 14 आधारित रियलमी UI 5 पर बेस्ड है। Realme GT 6 स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल और पानी से बचाव वाली IP65 रेटिंग के अलावा ये फोन स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो, 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई फीचर्स के साथ आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं।

Realme GT 6 की कीमत (चीन) के बारे में बात करें तो Realme GT 6 चार मेमोरी वैरियंट में चीन में लॉन्च हुआ है। ये फोन चीन में Purple, White और Black जैसे तीन कलर ऑप्शन में आता है। Realme GT 6 के 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत 40,999 रुपए है। इसके 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 42,999 रुपए और

16GB RAM + 512GB Storage की कीमत 44,999 रुपए है। Realme GT 6 पर 4000 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिल है जो सभी वेरिएंट्स पर लागू होगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 1000 रुपए की एक्स्ट्रा छूट मिलता है। इसे 12 महीने की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।




\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story