×

Realme GT 7 Pro Racing Edition: दमदार फीचर्स, तगड़ा बैटरी लाइफ, जानें कीमत

Realme GT 7 Pro Racing Edition Price Features: Realme अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Feb 2025 1:20 PM IST
Realme GT 7 Pro Racing Edition: दमदार फीचर्स, तगड़ा बैटरी लाइफ, जानें कीमत
X

Realme GT 7 Pro Racing Edition (Credit: Social Media)

Realme GT 7 Pro Racing Edition Price Features: Realme अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme GT 7 Pro फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC से लैस हो सकता है।

Realme GT 7 Pro पिछले साल यानी नवंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित पहला स्मार्टफोन था। वहीं, अब Realme के Chase Xu ने चीन में एक नए परफॉर्मेंस-बेस्ड स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने की तैयारी में है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme GT 7 Pro Racing Edition के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:


Realme GT 7 Pro Racing Edition के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Realme GT 7 Pro Racing Edition Features, Review, Specifications And Price):

Display: Realme GT 7 Pro Racing Edition में 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन 8T LTPO डिस्प्ले मिल सकता है।

Processor: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ लॉन्च हो सकता है।

Storage: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन 8GB, 12GB और 16GB LPDDR5x RAM और 128GB, 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Camera: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन में 50MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Battery And Charging: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन में 6,500mAh साइज दिया जा सकता है। Realme GT 7 Pro Racing Edition में चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Price: Realme GT 7 Pro Racing Edition की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story