TRENDING TAGS :
Realme GT 7 Pro Racing Edition: दमदार फीचर्स, तगड़ा बैटरी लाइफ, जानें कीमत
Realme GT 7 Pro Racing Edition Price Features: Realme अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।
Realme GT 7 Pro Racing Edition (Credit: Social Media)
Realme GT 7 Pro Racing Edition Price Features: Realme अपने अपकमिंग तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme GT 7 Pro फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC से लैस हो सकता है।
Realme GT 7 Pro पिछले साल यानी नवंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित पहला स्मार्टफोन था। वहीं, अब Realme के Chase Xu ने चीन में एक नए परफॉर्मेंस-बेस्ड स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने की तैयारी में है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme GT 7 Pro Racing Edition के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Realme GT 7 Pro Racing Edition के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Realme GT 7 Pro Racing Edition Features, Review, Specifications And Price):
Display: Realme GT 7 Pro Racing Edition में 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन 8T LTPO डिस्प्ले मिल सकता है।
Processor: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ लॉन्च हो सकता है।
Storage: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन 8GB, 12GB और 16GB LPDDR5x RAM और 128GB, 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
Camera: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन में 50MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Battery And Charging: Realme GT 7 Pro Racing Edition फोन में 6,500mAh साइज दिया जा सकता है। Realme GT 7 Pro Racing Edition में चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
Price: Realme GT 7 Pro Racing Edition की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।