TRENDING TAGS :
Realme GT Neo 3 Naruto Edition अगले महीने भारत में होगा लांच, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
Realme GT Neo 3 Naruto Edition Launch In India : दिग्गज चीनी टेक कंपनी Realme अपने नए Realme GT Neo 3 Naruto Edition को अगले महीने भारत में लांच कर सकता है।
Realme GT Neo 3 Naruto Edition Launch : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही भारत में अपने नए GT Neo 3 Naruto Edition को कस्टम डिज़ाइन और बंडल एक्सेसरीज़ के साथ लांच करने वाली है। कम्पनी ने हाल ही में GT Neo 3 Thor Love And Thunder Edition को लांच किया तथा। Realme ने इससे पहले GT Neo 3 Naruto Edition को कस्टम डिज़ाइन और एक्सेसरीज़ के साथ चीन में लांच किया था।
Realme GT Neo 3 Naruto Edition Specification
Realme GT Neo 3 Naruto Edition के डिज़ाइन को देखें तो हैंडसेट ट्रिपल-टोन बैक पैनल को स्पोर्ट करता है जिसमें पीछे निचले हिस्से में नारंगी रंग और ऊपरी हिस्से में ब्लैक और ग्रे का मिश्रण होता है। हमें कैमरा द्वीप पर रखा गया पत्ता चिन्ह भी देखने को मिलता है, जो नारुतो के गाँव, कोनोहागाकुरे का प्रतिनिधित्व करता है। इसमेंपीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP Sony IMX 766 मुख्य लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर होगा। वहीं हैंडसेट में आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा है।
Realme GT Neo 3 Naruto Edition Display भी काफी शानदार है। इसमें फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी है। साथ ही डिस्प्ले DC डिमिंग भी सपोर्ट करता है और इसमें HDR10+ प्रमाणन है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
Realme GT Neo 3 Naruto Edition मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC से 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पावर लेता है और बॉक्स के बाहर Realme UI 3 के साथ Android 12 OS पर बूट होता है।
Realme GT Neo 3 Naruto Edition Launch Date
चीनी बिगस्टे कंपनी की ओर से फिलहाल इस नए Realme GT Neo 3 Naruto Edition की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है हालांकि उम्मीद जताया जा रहा कि यह स्मार्टफोन इसी साल अगस्त महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में भारत में लॉन्च हो सकता है।