×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Realme Narzo 50i Prime: 22 जून को आ रहा सबसे किफायती स्मार्टफोन, जानिए कीमत और लुक

Realme Narzo 50i Prime Details: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Realme 22 जून को फोन को लांच कर सकती है। माना जा रहा यह 2022 में Realme का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 19 Jun 2022 8:00 PM IST
Realme Narzo 50i Prime
X

Realme Narzo 50i Prime (Image Credit : Social Media) 

Realme Narzo 50i Prime Launch : चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) शानदार फीचर्स वाले Realme Narzo 50i Prime को भारत में 22 जून को लांच करेगा। दो कलर ऑप्शंस तथा फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच जैसी डिज़ाइन सुविधा के साथ लांच होने वाली Realme Narzo 50i Prime के बारे कई बड़े वेबसाइटों जैसे यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC), ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) और यूरेशियन इकोनामिक कम्युनिटी (EEC) ने जानकारी दी है। बता दें 91Mobiles की एक हालिया रिपोर्ट ने टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र (Tipster Steve Hemmerstoffer) का हवाला देते हुए Realme Narzo 50i Prime की फीचर्स, कीमत और लॉन्चिंग तारीख के बारे में कई जानकारियां दी हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक Realme 22 जून को Realme Narzo 50i Prime को लांच करेगी।

Realme Narzo 50i Prime का स्पेसिफिकेशन

Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50i Prime को कई शानदार फीचर्स और एक बेहतरीन डिजाइन के साथ लांच करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक चीनी कंपनी के स्मार्टफोन Narzo 50i Prime में एक चौकोर कैमरा डिज़ाइन दिया गया है जिसमें नारजो ब्रांडिंग के साथ एक गोलाकार सिंगल कैमरा शूटर तथा एक एलईडी फ्लैश मौजूद है। वहीं, Realme Narzo 50i Prime के रियर पैनल पर वर्टिकल स्ट्रिप्स के साथ टेक्सचर्ड डिज़ाइन की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। इन सबके आलाव फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच, पतला बेज़ल डिस्प्ले भी मिलेगा। साथ ही Realme Narzo 50i Prime में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने भाग में मिलेगा और सिम ट्रे बाईं ओर रहने की संभावना है। सबसे जरूरी Realme Narzo 50i Prime की पॉवर बैकअप बहुत शानदार होगी। इस फोन में ग्राहक को फास्ट चार्जिंग टीचर के साथ एक 5000mAh का बैटरी मिलेगा। हैंडसेट का डाइमेंशन 181 ग्राम वजन के साथ 164.1x75.53x8.48 मिमी है।

Realme Narzo 50i Prime का प्राइस

Realme द्वारा 22 जून को लांच होने वाली Realme Narzo 50i Prime लगभग 7,800 रुपये के मार्केट प्राइस में दो कलर कॉन्बिनेशन में उपलब्ध होगा। सूत्रों के मुताबिक Realme Narzo 50i Prime अपने शानदार फीचर्स, बेहतरीन डिस्प्ले, जबरदस्त बैकअप वाले बैटरी और कम दाम के कारण यह 2022 में Realme का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story