Realme का ये फोन हुआ बेहद सस्ता, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट

Realme Narzo 70 5G Price: Realme अपने यूजर्स को अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। Realme Narzo 70 5G फोन पर यूजर्स को भारी छूट मिल रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 July 2024 1:59 PM GMT
Realme Nazro 70 5G
X

Realme Nazro 70 5G

Realme Narzo 70 5G Price: Realme अपने यूजर्स को अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। Realme Narzo 70 5G फोन पर यूजर्स को भारी छूट मिल रही है। दरअसल रियलमी ने अप्रैल में ही अपने Nazro सीरीज के तहत Narzo 70 5G फोन को लॉन्च किया था जो 16GB RAM (8GB+8GB) और 50MP Camera से लैस है। अब इस फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme Narzo 70 5G पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:

Realme Narzo 70 5G पर मिल रहा भारी छूट (Realme Narzo 70 5G Big Offers And Discounts):

Realme Narzo 70 5G पर मिल रहा भारी छूट (Realme Narzo 70 5G Big Offers And Discounts) की बात करें तो कंपनी ने इस मोबाइल को 15,999 रुपए में लॉन्च किया था जिसपर अब 2000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। Realme Narzo 70 5G फोन दो वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिस पर 2000 रुपए तक की छूट मिल रही है। बता दें कि, 15,999 रुपए वाले 6जीबी रैम की कीमत अब 13,999 रुपए है और 16,999 रुपए वाले 8जीबी रैम की कीमत 14,999 रुपए है। ये डिस्काउंट का फायदा कंपनी वेबसाइट और शॉपिंग साइट अमेजन से उठा सकते हैं, जो सीमित समय के लिए मिलता है। Realme Narzo 70 5G फोन 3 महीने की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। ये फोन Ice Blue और Forest Green कलर में आता है।


Realme Narzo 70 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Realme Narzo 70 5G Specifications And Features):

Realme Narzo 70 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Realme Narzo 70 5G Specifications And Features) की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले आता है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। ये फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600निट्स ब्राइटनेस के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

प्रोसेसिंग के लिए Realme Narzo 70 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 सेंसर मिलता है, जो 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी की बात करें तो Realme Narzo 70 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी मिलती है। ये मोबाइल 45W फास्ट चार्जिंग टेक्निक को सपोर्ट करता है। फोन की बैटरी को 10 मिनट में 0 से 21% चार्ज और 27 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज होता है।

Realme Narzo 70 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है। ये फोन 3 साल की Android Software update के साथ आता है, जिसमें 2 साल की security update मिलती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story