×

Realme Narzo 70 vs Narzo 70x 5G: कौन सा फोन है बेहतर

Realme Narzo 70 और Narzo 70x 5G दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 April 2024 1:54 PM IST
Realme Narzo 70 vs Narzo 70x 5G: कौन सा फोन है बेहतर
X

Realme Narzo 70 vs Narzo 70x 5G: अगर आप बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे थे तो आपके पास अच्छा मौका है। Realme ने अपने लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। बता दें Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Narzo 70 और Narzo 70x 5G दोनों को लॉन्च कर दिया है।

Realme Narzo 70 और Narzo 70x 5G दोनों ही फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। इस फोन में रेन वाटर टच, एयर जेश्चर और डॉल्बी स्पीकर्स आदि कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप Realme के स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इनका रिव्यू जान लेना चाहिए। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme Narzo 70 और Narzo 70x 5G का रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में:

Realme 70 5G के रिव्यू, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत (Realme 70 5G Review, Specifications And Price):

Realme 70 5G के रिव्यू, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP के AI कैमरा के साथ 2MP का पोरट्रेट कैमरा सेंसर मिलता है। वहीं इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ये फोन 3डी फिंगरप्रिंट सेंसर, एयर जेश्चर, रेन वाटर टच समेत कई खास फीचर्स के साथ उपल्ब्ध है। बता दें कि, कंपनी ने इस फोन को स्काई ब्लू और ओलिव ग्रीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Realme 70 5G के पहले वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके कारण इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं इस फोन के दूसरे वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके कारण इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। ये फोन अमेजन इंडिया के प्लेटफॉर्म आयोजित की जाएगी।


Realme NARZO 70x के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Realme NARZO 70x Review, Features And Price):

Realme NARZO 70x के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ यूजर्स को 45W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है। ये फोन 0 से 50% चार्ज होने में 25 मिनट का टाइम लेता है। इस फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले के अलावा

6.72 इंच की डिस्प्ले मिलती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट, और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वहीं इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस पर रन करता है। इस फोन में IP54 टेक्नोलॉजी है।

Realme Narzo 70x 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन के पहले वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है।

वहीं इस फोन के दूसरे वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये है। इस फोन पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। ये फोन अमेजन इंडिया के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story