TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Realme Note 60: Oneplus को टक्कर देने आ रहा ये फोन, जानें कीमत

Realme Note 60 Price: अगर आप Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 July 2024 9:03 PM IST
Realme Note 60
X

Realme Note 60 

Realme Note 60 Price: अगर आप Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme Note 60 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का फीचर्स काफी तगड़ा है। ऐसा माना जा रहा है कि, फीचर्स के मामले में ये फोन Oneplus को कड़ी टक्कर देगा।

Realme Note 60 में यूजर्स को 5000mAh की बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme Note 60 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Realme Note 60 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Realme Note 60 Features, Launch Date And Price):

Realme Note 60 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Realme Note 60 Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। ये अपकमिंग Note 60 मॉडल नंबर RMX3933 के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। लिस्टिंग से पता चलता है कि, Realme के आने वाले ये स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 432 और 1341 स्कोर किया है। इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 चिपसेट दिया जा सकता है। इस Realme Note 60 फोन के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है।

बता दें कि, Realme Note 60 को Geekbench सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। Realme Note 50 को ब्रांड के पहले Note सीरीज फोन के तौर पर कुछ ग्लोबल बाजारों में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसके सक्सेसर लाने की प्लानिंग में है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी Realme Note 60 को पेश कर सकती है।

इस अपकमिंग Note 60 मॉडल को नंबर RMX3933 के साथ गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इस अपकमिंग स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 432 और 1341 स्कोर किया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 चिपसेट मिल सकता है।

यही सेम चिपसेट Realme Note 50, Realme C53 और Narzo N53 जैसे फोन्स में भी दिया जाता है। इसमें 6जीबी रैम दी जा सकती है। यह Android 14-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।


Realme Note 60 फोन NBTC, TUV और SIRIM सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी दिखाई दे चुका है, जिससे Note 60 के कुछ प्रमुख डिटेल सामने आई है। TUV लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में Realme Note 50 की तरह ही 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

बता दें की, Realme Note 50 में 6.74-इंच LCD HD+ 90Hz डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और UniSoC T612 SoC है। इस फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, B&W डेप्थ सेंसर और 5MP का सेल्फी शूटर फीचर्स भी है। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि, ये अपकमिंग फोन कई खूबियों के साथ लॉन्च हो सकता है।

रियलमी नोट 50 में 10W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट और ब्लूटूथ v5.0 जैसे कई अन्य फीचर दिए गए हैं।

Realme Note 60 की कीमत और लॉन्च डेट (Realme Note 60 Launch Date And Price) को लेकर फिल्हाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, इस फोन के बारे में कंपनी की ओर से जल्द ही जानकारी सामने आ सकती है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story