×

Realme P3 Pro: Oneplus को टक्कर देने आ रहा ये फोन,जानें कीमत और फीचर्स

Realme P3 Pro Price: Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को अक्सर मार्केट में उतारता रहता है। पिछले कुछ समय से Realme P3 Pro फोन को लेकर चर्चा तेज थी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 17 Feb 2025 9:21 AM IST
Realme P3 Pro: Oneplus को टक्कर देने आ रहा ये फोन,जानें कीमत और फीचर्स
X

Realme P3 Pro (Credit: Social Media)

Realme P3 Pro Price: Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को अक्सर मार्केट में उतारता रहता है। पिछले कुछ समय से Realme P3 Pro फोन को लेकर चर्चा तेज थी। Realme P3 Pro फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Realme P3 Pro Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Realme P3 Pro फोन"42-डिग्री गोल्ड कर्वेचर" के कारण ये स्मार्टफोन बेहतर ग्रिप प्रदान करता है। ये फोन क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो शानदार विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme P3 Pro फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:


Realme P3 Pro फोन के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Realme P3 Pro Features, Specifications, Price And Review):

Display: Realme P3 Pro फोन "Nebula Design" के साथ आता है जिसमें सेलुलॉइड टेक्सचर मिलता है। इस फोन में "Luminous Colour-Changing Fiber" का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।

Colors: Realme P3 Pro फोन तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन में Galaxy Purple, Nebula Glow और Saturn Brown में आता है।

Realme P3 Pro: Realme P3 Pro फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस है, जो इसे पावरफुल परफॉर्मेंस देने में मदद करता है।

Battery: Realme P3 Pro फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Specs: Realme P3 Pro फोन में एयरोस्पेस ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम के साथ GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी को Krafton के साथ मिलकर विकसित किया गया है, जिसके कारण ये फोन BGMI प्लेयर्स के लिए बेस्ट है।

Camera: Realme P3 Pro फोन में रियर कैमरा 50MP है।

RAM And Storage: Realme P3 Pro में तीन वेरिएंट मिलते हैं। ये फोन 8GB +128GB, दूसरा 8GB +256GB और तीसरा 12GB+256GB वेरिएंट के साथ आता है।

OS: Realme P3 Pro फोन Android V 15 ओपरेटिंग सीस्टम पर काम करता है।

Price: Realme P3 Pro की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए के आसपास है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story