×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Realme Pad X भारत में मिलेगा इतने रुपए में, जानिए इस किफायती टैब में क्या हैं खास फीचर्स

Realme Pad X Launch in India : दिग्गज चीनी टेक कंपनी Realme ने अपने पैड Realme Pad और Realme Pad Mini के बाद अब Realme Pad X कोचीन में लांच कर दिया है। माना जा रहा है कंपनी जल्दी से भारत में लॉन्च कर सकती है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 13 July 2022 11:08 AM IST
Realme Pad X
X

Realme Pad X (Image Credit : Social Media)

Realme Pad X Launch In India : Realme भारत में अपनी टैबलेट लाइन का विस्तार करने के लिए Realme Pad X को जल्द ही लांच कर सकता है, ब्रांड ने इस टैब को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। यह भारत में तीसरा टैबलेट होगा, जो मौजूदा Realme Pad और Realme Pad Mini के साथ जुड़ जाएगा। हाल ही में रियलमी ने पैड एक्स को नीले रंग और स्टाइलस में दिखाते हुए एक ट्वीट साझा किया। लॉन्चिंग के बाद Realme Pad X फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइये जानते हैं रियल मी पैड एक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में-

Realme Pad X स्पेसिफिकेशन

Realme Pad X Specification की बात करें तो ये टैब स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। बता दें इसमें टैबलेट 5GB तक वर्चुअल रैम प्रदान करता है। Realme Pad X Display 11-इंच 2K LCD का होगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 5:3, 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। इसके अलावा Realme Pad X का डिस्प्ले 60Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

Realme Pad X Battery 8,500mAh की बैटरी है जो USB-C पोर्ट के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme UI पर चलने वाले इस टैब में क्वाड-स्पीकर सेटअप है साथ ही टैबलेट डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज ऑडियो को भी सपोर्ट करता है। Realme Pad X Camera भी काफी अच्छा दिया गया है, टैब में 105-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। बता दें फ्रंट-फेसिंग कैमरा पोर्ट्रेट-सेंटिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा Realme के नवीनतम टैबलेट में सामने की तरफ 13MP का कैमरा है।

Realme Pad X की कीमत

Realme Pad X Price की बात करें तो भारत में Realme Pad X की कीमत अभी भी अज्ञात है लेकिन हम भारत में इसके 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद कर सकते हैं। बता दें टैबलेट दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है - 4GB + 64GB के लिए टैब की कीमत CNY 1,299 (Rs15,360) के आसपास है। वहीं, 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्प वाले टैब की कीमत CNY 1,599 (18,999 रुपये) है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story