TRENDING TAGS :
Realme Pad X, Watch 3 और Buds Air 3 भारत में हुआ लांच, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme Pad X Tablet Launch : भारत में Realme Pad X Tablet, Watch 3 Smartwatch, Realme Buds Air 3 Neo और Realme Flat Monitor को चीनी टेक कंपनी Realme ने आज लांच कर दिया है।
Realme Pad X Tablet Launch : चीनी टेक कंपनी Realme ने आज भारत में Realme Pad X Tablet, Watch 3 Smartwatch, Buds Air 3 Neo को अपने 'हे क्रिएटिव्स' लॉन्च इवेंट में लांच कर दिया है। Realme ने उत्पादों के लिए समर्पित माइक्रोसाइट्स भी स्थापित किए हैं, जहां इसने उनके कुछ प्रमुख विनिर्देशों का खुलासा किया है। बता दें भारत में लॉन्च होने वाले Realme Pad X Tablet समेत सभी नए डिवाइसेज चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। आइए जानते हैं Realme Pad X Tablet के अनबॉक्सिंग रिव्यू और अन्य प्रोडक्ट के डिटेल स्पेसिफिकेशंस के बारे में-
Realme Pad X Tablet Unboxing
Realme Pad X Tablet कॉन्टैक्ट व्हाइट बॉक्स के अंदर आता है बाप के पीछे आपको इतने टेबलेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लिखी हुई इन मिल जाएंगी। बॉक्स के भीतर आपको टेबलेट के साथ-साथ एक 32 वाट का चार्जिंग डॉक्टर और उसके साथ एक C-Type USB केबल मिलता है। इन सबके अलावा आपको बॉक्स अभी तक यूजर मैनुअल मिलता है।
Realme Pad X Tablet Review
Realme Pad X Tablet डिजाइन के मामले में एक प्रीमियम टेबलेट है, टैबलेट के पीछे की ओर का सरफेस काफी ज्यादा स्मूथ है। Realme ने पहले ही डिज़ाइन का खुलासा कर दिया है की Pad X 10.95-इंच WUXGA+ डिस्प्ले के साथ आएगा। स्क्रीन 450 निट्स ब्राइटनेस और 84.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करेगी। साथ या डिस्प्ले 60Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। अन्य प्रमुख विशेषताओं में डॉल्बी एटमॉस-सक्षम स्पीकर, एक सिंगल रियर कैमरा और एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल हैं। Realme Pad X में 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,340mAh की बैटरी भी है।
Realme Pad X Tablet का डिस्प्ले काफी ज्यादा बेहतर है इसमें गेमिंग और वीडियो प्ले करने के दौरान काफी ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स मिलता है। टैब का कैमरा भी काफी ज्यादा स्मूथ है पीछे की ओर ट्रांसपेरेंट लुक में चौकोर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट की ओर वीडियो कॉलिंग फॉर सेल्फी के लिए शानदार कैमरा दिया जाए इस कैमरा में मेन ऑब्जेक्ट सेंटर में रखने का फीचर भी दिया गया है।
Realme Watch 3 Specification
Realme Watch 3 अपने आयताकार डिजाइन के कारण Apple Watch के समान दिखता है। इसमें 1.8-इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और स्लिम बेजल्स हैं। वॉच की खास बात यह है कि यह ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Realme Buds Air 3 Neo and Realme Flat Monitor
Realme ने आज Realme Buds Air 3 Neo को चीन के बाद अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। यरबड्स 10mm ऑडियो ड्राइवर और 30 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक सपोर्ट के साथ आते हैं। बता दें ईयरबड्स में सिलिकॉन टिप और टच सपोर्ट भी है। वहीं, रियलमी फ्लैट मॉनिटर भारत में आने वाला रियलमी का पहला मॉनिटर है। इसमें 23.8 इंच का फुल-एचडी बेज़ल-लेस पैनल और 75Hz रिफ्रेश रेट है।