TRENDING TAGS :
Realme TechLife Watch R100: ये शानदार स्मार्ट वॉच 23 जून को आ रही, जानिए फीचर्स और कीमत
Realme TechLife Watch R100 Launch : शानदार स्क्रीन और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर वाले स्मार्ट वॉच Realme TechLife Watch R100 को Realme भारत में 23 जून को लॉन्च करेगी।
Realme TechLife Watch R100: चीनी स्मार्ट वॉच कंपनी Realme 1.32 इंच का टीएफटी एलसीडी लार्ज कलर डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ Realme TechLife Watch R100 को भारत में 23 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करेगी। बता दें कम्पनी ने Realme TechLife Watch SZ100 और Realme TechLife Watch S100 को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि नए Realme TechLife Watch R100 में लगी बैटरी की लाइफ सात दिनों तक चलती है। 23 जून को भारत में लॉन्च होते हैं रियल मी का यह नया स्मार्ट वॉच फ्लिपकार्ट पर दो कलर ऑप्शंस के साथ बिकने लगेगा।
Realme TechLife Watch R100 का लुक
Realme ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी कि23 जून को दोपहर 12:30 बजे Realme TechLife Watch R100 को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं रियल में थे इतने स्मार्ट वॉच के डिजाइन और फीचर्स के बारे में-
Realme TechLife Watch R100 का स्क्रीन
Realme TechLife Watch R100 में ग्राहकों को एल्युमिनियम अलॉय से घिरे एक गोल आकार का डायल और एक मैट रियर मिलेगा। Watch R100 360 x 360 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एक 1.32 इंच का टीएफटी एलसीडी बड़ा कलर डिस्प्ले होगा।
Realme TechLife Watch R100 का कलर और फीचर
Realme द्वारा 23 जून को भारत में लांच होने वाली Realme TechLife Watch R100 ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी द्वारा इस के रंगों को लेकर कोई आधिकारिक नाम तो सामने नहीं आया है मगर माना जा रहा किन दो रंगों में ब्लैक और क्रीम कलर ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा। इसके साथ ही इस नए स्मार्ट वॉच में 380mAh की लंबी कैपेसिटी वाली बैटरी होगी। इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 7 दिनों तक का बैकअप देगी। इन सबके अलावा Watch R100 में ब्लूटूथ कॉलिंग जैसा एडवांस फीचर भी रियल मी दे रही है।
Realme TechLife Watch R100 की कीमत
Realme ने हाल ही में Realme TechLife Watch SZ100 को लॉन्च किया था। लेक ब्लू और मैजिक ग्रे कलर ऑप्शन और 1.69 इंच का एचडी कलर डिस्प्ले भी के साथ लांच हुए इस स्मार्ट वॉच की कीमत 2,499 रुपए है। Realme TechLife Watch SZ100 में त्वचा के तापमान को मापने के लिए सेंसर से लैस है। साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी की ओर से किया जाता रहा है। रियल मी 9 मार्च महीने में अपने एक और स्मार्ट वॉच TechLife Watch S100 को लांच किया था। ब्लैक तथा ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाले रियल मी के इस स्मार्ट वॉच की कीमत भारत में 2,499 रुपए थी माना जा रहा कि 23 जून को लांच होने वाली Realme TechLife Watch R100 की कीमत भी 3,000 रुपये के अंदर ही रहेगी। स्मार्ट वॉच की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।