×

Realme V60 और V60s की डिटेल आई सामने, जबरदस्त है फीचर्स, जानें कीमत

Realme V60 And Realme V60s: रियलमी द्वारा पिछले साल V50 सीरीज चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी इस फोन के अपग्रेड वर्जन V60 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Jun 2024 11:48 AM IST
Realme V60 And Realme V60s
X

Realme V60 And Realme V60s

Realme V60 And Realme V60s: रियलमी द्वारा पिछले साल V50 सीरीज चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी इस फोन के अपग्रेड वर्जन V60 को लॉन्च करने की तैयारी में है। V60 सीरीज के तहत कंपनी दो मोबाइल Realme V60 और Realme V60s को लॉन्च कर सकती है। खास बात ये है कि, इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसका फीचर्स लीक हो गया है। इसकी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर भी लिस्टिंग हुई है। जिसमें स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में पता चला है।

Realme V60 और V60s की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस सीरीज के फोन 256 जीबी स्टोरेज, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, IP64 रेटिंग और 5000mAh बैटरी के साथ आ सकते हैं। ये फोन गोल्डन और ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme V60 और V60s के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Realme V60 और V60s के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Realme V60 And V60s Features, Launch Date And Price):

Realme V60 और V60s के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो V60 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी तगड़े होंगे। डिस्प्ले के लिए Realme V60 और Realme V60s में 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले होगा। जो 720×1604 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। चिपसेट के तौर पर दोनों फोन में ब्रांड परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 SoC का इस्तेमाल हो सकता है। ये फोन पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग से लैस हो सकता है।

स्टोरेज की बात करें तो स्टोरेज और रैम ऑप्शन में Realme V60 सीरीज के स्मार्टफोन्स 4GB से 12GB रैम और 64GB से 512GB तक इंटरनल स्टोरेज में आ सकते हैं। V60 सीरीज का कैमरा भी काफी तगड़ा होगा। कैमरा के मामले में V60 सीरीज में सिंगल 32MP रियर सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।


बैटरी की बात करें तो Realme V60 और Realme V60s में वायर्ड चार्जिंग 10W के अलावा इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इस सीरीज के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े होंगे।

Realme V60 और Realme V60s के लॉन्च डेट की बात करें तो पिछले साल रियलमी V50 सीरीज सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुई थी इसे ग्लोबल बाजार में लॉन्च नहीं किया गया था। ऐसे में देखना होगा कि V60 सीरीज के साथ भी कंपनी यही पैटर्न फॉलो करती है या मोबाइल्स को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करती है।

Realme V60 और Realme V60s की कीमत (Realme V60 And Realme V60s की Price):

वहीं Realme V60 और Realme V60s की कीमत की बात करें तो Realme V60 के 6GB+128GB की कीमत 13,800 रुपए से शुरू होती है, जबकि इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,100 रुपए) हो सकती है। वहीं, Realme V60s की कीमत (16,100 रुपए) से शुरू होती है जबकि 8+256GB मॉडल की कीमत (20,700 रुपए) हो सकती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story