TRENDING TAGS :
Redmi 10 Prime Smartphone : शाओमी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया Redmi 10 Prime, जानें इसकी कीमत
Redmi 10 Prime Smartphone : शाओमी कंपनी ने भारत में आज रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
Redmi 10 Prime Smartphone : शाओमी कंपनी (Xiaomi Company) ने भारत में आज रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन (Redmi 10 Prime Smartphone) को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले दिया जा रहा है। कंपनी ने रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च (Globally Launched) किया है। इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।
आपको बता दें कि रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन (Redmi 10 Prime Smartphone) को आज भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6. 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया गया है। Redmi 10 Prime दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। पहला जिसमें 4 GB RAM + 64 GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। दूसरा 6 GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दिया जा रहा जिसकी कीमत 14,499 रुपये रखी गई है।
रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन (Redmi 10 Prime Smartphone) एंड्राइड 11 (Android 11) पर आधारित है। यह स्मार्टफोन Media Tek Helio G 88 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 50 MP का प्राइमरी सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा रहा। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड (Micro SD card) दिया गया है जो 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी कंपनी (Xiaomi Company) के Redmi 10 Prime Smartphone में 6000 mAh की पावर सेविंग बैटरी दी जा रही है। इस बैटरी में 9 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके साथ इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। रेडमी 10 प्राइम स्मार्टफोन Astral White, Bifrost White और Phantom Black कलर ऑप्शन में आता है। इस स्मार्टफोन की सेल Amazon, Mi.com जैसे कई स्टोर्स पर शुरू होगी।