TRENDING TAGS :
Redmi के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बेहद सस्ता हुआ ये फोन
Redmi 12 5G Price: भारत में रेडमी के फोन को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी भी हर माह अपने फोन को लॉन्च करती हैं। वहीं कंपनी अक्सर स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर भी देती है।
Redmi 12 5G Price: भारत में रेडमी के फोन को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी भी हर माह अपने फोन को लॉन्च करती हैं। वहीं अक्सर अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर भी देती है। Redmi 12 5G पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ भी आता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi 12 5G पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के साथ इस फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Redmi 12 5G पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर (Redmi 12 5G Offers And Discounts):
Redmi 12 5G पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर (Redmi 12 5G Offers And Discounts) की बात करें तो इस फोन पर बंपर छूट मिल रहा है। बता दें कि, शॉपिंग साइट अमेजन पर ये फोन 2,500 रुपए सस्ता बिक रहा है। ई-कॉमर्स साइट की ओर से इस फोन पर ‘फ्री कूपन’ भी मिल रहा है, जिसके लिए किसी बैंक कार्ड्स की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
Redmi 12 5G फोन के सभी मेमोरी वेरिएंट्स अमेजन पर Coupon voucher के साथ उपल्ब्ध हैं। कंपनी इस फोन पर 1000 रुपए तक की छूट दे रही है। ये स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस की तुलना में 2500 रुपए सस्ता मिल रहा है। बता दें कि, इस फोन के 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मॉडल पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ये वेरिएंट 14,499 रुपए में लॉन्च हुआ था, जो इस समय अमेजन पर 12,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके 4जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत अभी 10,999 रुपए है।
Redmi 12 5G की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच FHD+ पंच-होल डिस्प्ले मिलती है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट प्राप्त होती है। यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है तथा 550nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Redmi 12 5G फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस फोन में रेडमी नोट 12 5जी में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 मिलता है जो 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बेस्ड है। इस फोन में 8GB Virtual RAM मिलती है।
Redmi 12 5जी फोन को कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश मिलती है। ये फोन 50MP मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh बैटरी मिलती है। फुल चार्ज के बाद ये फोन 28 दिनों का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है या फिर इसपर 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है। फोन तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग टेक्निक है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फोन 7 5G Bands को सपोर्ट करता है। इस फोन में IP53 रेटिंग, 3.5mm जैक और IR Blaster मिलता है। सिक्योरिटी के लिए ये फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देता है।